Forgot password?    Sign UP

Rajasthan Police GK Questions with Answers - General Awareness


Read here Rajasthan Police GK Questions and Rajasthan Police Notes. You can download Rajasthan Police PDF files in hindi from here. Also here you can clear your doubt for Rajasthan Police Exam. Prepare yourself for this Competitive Exam. This is very helpfull for Best Government Jobs.

Advertisement :

Q.391 :  स्वामी विवेकानंद किस स्थान पर हुए धार्मिक सम्मेलन से प्रसिद्ध हुए?
(a) लंदन
(b) बर्लिन
(c) शिकागो
(d) पेरिस
Answer : शिकागो

Answer Details
Q.392 :  2017 में सम्पन्न भारतीय राष्ट्रपति के चुनाव में एक सांसद का मत मूल्य कितना था?
(a) 714
(b) 708
(c) 711
(d) 718
Answer : 708

Answer Details
Q.393 :  एक वर्णाध पुरुष एक सामान्य महिला से विवाह करता है वर्णाधता के लक्षण उत्पन्न होंगे उसके?
(a) पुत्रियों में
(b) पुत्रो के पुत्रो में
(c) पुत्रियों के पुत्रो में
(d) पुत्रो में
Answer : पुत्रियों के पुत्रो में

Answer Details
Q.394 :  भारत में कोनसी नदी विभ्र्न्स घाटी में बहती है?
(a) ताप्ती
(b) नर्मदा
(c) कृष्णा
(d) कावेरी
Answer : नर्मदा

Answer Details
Q.395 :  विश्व क्षय रोग दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 24 मार्च को
(b) 23 मार्च को
(c) 15 मार्च को
(d) 28 मार्च को
Answer : 24 मार्च को

Answer Details
Q.396 :  लिन डेन ने मलेशियाई खिलाड़ी ली चोंग को हराकर पहली बार नलेशिया ओपन बैडमिन्टन का ख़िताब जीता वे किस देश के है?
(a) दक्षिण कोरिया
(b) चीन
(c) रूस
(d) भारत
Answer : चीन

Answer Details
Q.397 :  जापान का नागासाकी नगर किस द्वीप पर स्थित है?
(a) शिकोकू
(b) होकाइडो
(c) क्यूशू
(d) होन्शु
Answer : क्यूशू

Answer Details
Q.398 :  एयरबस पायलेटो और इंजीनियरो को प्रशिक्षण देने के लिए एशिया का पहला एयरबस प्रशिक्षण केंद्र कहाँ स्थापित किया जायेगा?
(a) दिल्ली
(b) हिमाचल प्रदेश
(c) हरियाणा
(d) मणिपुर
Answer : दिल्ली

Answer Details
Q.399 :  दिल्ली के लाल किले का निर्माण किसने करवाया था?
(a) जहांगीर
(b) नूरजहाँ
(c) शाहजहाँ
(d) अकबर
Answer : शाहजहाँ

Answer Details
Q.400 :  रुधिर वर्ग A वाले व्यक्ति को किस वर्ग का रुधिर दिया जा सकता है?
(a) AB और O
(b) A तथा O
(c) A तथा B
(d) केवल A
Answer : A तथा O

Answer Details
38
39
40
41
42

Provide Comments :


Advertisement :