Forgot password?    Sign UP

RPF Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   सुखी बर्फ किसका ठोस रूप है?
(a) कार्बन डाईआक्साइड
(b) पानी
(c) वायु
(d) नाइट्रोजन
Q.2 :-   1905 में बंगाल - विभाजन के फलस्वरूप एक आंदोलन आगे बढ़ा था जिसका नाम है?
(a) वन्दे मातरम्
(b) स्वदेशी आंदोलन
(c) पूर्ण स्वराज्य
(d) भारत छोडो आंदोलन
Q.3 :-   सुलतान अजलान शाह कप 2018 जीता था?
(a) भारत ने
(b) होलेन्ड ने
(c) आस्ट्रेलिया ने
(d) जर्मनी ने
Q.4 :-   राजनीति विज्ञान किसका विज्ञान है?
(a) राजनितिक इंजीनियरी
(b) सांस्कृतिक इंजीनियरी
(c) सामाजिक इंजीनियरी
(d) आर्थिक इंजीनियरी
Q.5 :-   वर्ष 2017 का ज्ञानपीठ पुरस्कार किसे प्रदान किया गया?
(a) संख घोष
(b) कृष्णा सोबती
(c) रघुबर चोधरी
(d) भालचन्द्र नेमडे
Q.6 :-   मृदा का प्रयोग किए बिना पोधो को उगाया जा सकता है?
(a) आसुत जल में
(b) लवन के घोल में
(c) शर्करा के घोल में
(d) पोषक घोल में
Q.7 :-   राज्यसभा की सदस्यावधी होती है?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 4 वर्ष
(d) 3 वर्ष
Q.8 :-   किस साम्राज्य को हिन्दुत्व का स्वर्ण युग माना जाता है?
(a) मोर्या
(b) मुग़ल
(c) गुप्त
(d) चोल
Q.9 :-   मानव शरीर के किस अंग से इन्सुलिन का स्त्राव होता है?
(a) अग्नाशय
(b) गुर्दा
(c) गोल ब्लेडर
(d) यकृत
Q.10 :-   घरेलू हिंसा महिला सुरक्षा कानून कब लागू हुआ?
(a) 2002 में
(b) 2005 में
(c) 2006 में
(d) 2008 में
Q.11 :-   राज्यपाल मंत्री-परिषद की सलाह पर कब काम करेंगे?
(a) विधानसभा को भंग करते समय
(b) राज्यलोक सेवा आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति करते समय
(c) राज्य में राष्ट्रपति शासन के लिए सिफारिश करते समय
(d) किसी विधेयक को पुनर्विचार के इए लोटाते समय
Q.12 :-   धर्म के बारे में यह किसने कहा था की यह जनता की अफीम है?
(a) हिटलर
(b) स्टालिन
(c) लेनिन
(d) मार्क्स
Q.13 :-   सीमांत गांधी किसे कहा जाता है?
(a) शेख अब्दुल्ला
(b) मणीलाल गांधी
(c) खान अब्दुल गफ्फार खान
(d) गोपाल कृष्ण गोखले
Q.14 :-   निम्नलिखित में से कोनसा एक प्रभावी अग्निशामक है?
(a) आर्गन
(b) हैल्न्स
(c) हैलोजन
(d) हीलियम
Q.15 :-   मार्च 2018 में केन्द्रीय गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा पद्म पुरस्कारों की घोषणा की गई इससे सम्बन्धित कोनसा कथन सत्य है/
(a) पश्चिम बंगाल
(b) महाराष्ट्र
(c) केरल
(d) कर्नाटक
Q.16 :-   न्युक्लिओलस इसके अंतर्गत उपस्थित है?
(a) सूत्रकर्णिका
(b) न्युक्लिअस
(c) लयनकाय
(d) कोशिका द्रव्य
Q.17 :-   एम्.एस. ऑफिस, फोटोशोप और एनिमैजिक इसके उदाहरण है?
(a) सिस्टम सॉफ्टवेयर
(b) ऑपरेटिंग सिस्टम
(c) डिवाइस ड्रायवर
(d) एप्लीकेशन सॉफ्टवेयर
Q.18 :-   पृथ्वी का ओसत तापमान क्या है?
(a) 6 डिग्री सेल्सियस
(b) 16 डिग्री सेल्सियस
(c) 26 डिग्री सेल्सियस
(d) 36 डिग्री सेल्सियस
Q.19 :-   लोंग किससे प्राप्त होती है?
(a) जड़
(b) त्तना
(c) पतियाँ
(d) फुल की कली
Q.20 :-   बाबर ने तजुक-ए-बाबरी नामक अपने संस्मरण किस भाषा में लिखे थे?
(a) मंगोल
(b) फ़ारसी
(c) तुर्की
(d) अरबी
Q.21 :-   निम्नलिखित में से किस राज्य में लेटराईट मिट्टी पाई जाती है?
(a) उतर प्रदेश
(b) महाराष्ट्र
(c) राजस्थान
(d) केरल
Q.22 :-   राष्ट्रीय आय का परिकलन निम्नलिखित में से एक को छोड़कर अन्य सभी तरीकों से किया जा सकता है?
(a) सभी प्रकार की आय का योग
(b) सभी प्रकार की बचत का योग
(c) सभी प्रकार के निर्गतों का योग
(d) सभी व्ययों का योग
Q.23 :-   कोनसा मोलिक अधिकार 44वें संशोधन द्वारा समाप्त कर दिया गया है?
(a) स्वायत्तता का अधिकार
(b) सम्पति का अधिकार
(c) समानता का अधिकार
(d) धर्म का अधिकार
Q.24 :-   दूध को दही में बदलने में उपयोग किए जाने वाले उत्प्रेरक का नाम बताइए?
(a) पेप्सिन
(b) रेनिन
(c) लेक्टोज
(d) डायस्टेज
Q.25 :-   त्रिपिटक धर्म ग्रन्थ का सम्बन्ध किस धर्म से है?
(a) हिंदू
(b) जैन
(c) पारसी
(d) बोद्ध
Q.26 :-   सबसे गर्म ग्रह का नाम बताइए?
(a) बूथ
(b) शुक्र
(c) नेप्युन
(d) मंगल
Q.27 :-   कमरे के ताप पर कोन सी धातु तरल अवस्था में बनी रहती है?
(a) पारद
(b) प्लेटिनम
(c) सीसा
(d) जिंक
Q.28 :-   गंगा सागर मेला किस राज्य में आयोजित किया जाता है?
(a) उत्तराखंड
(b) उतर प्रदेश
(c) पं.बंगाल
(d) महाराष्ट्र
Q.29 :-   अल्फाल्फा एक प्रकार का .....नाम है?
(a) खनिज
(b) जाति
(c) घास
(d) शहर
Q.30 :-   सन 1540 में कन्नोज की लड़ाई शेरशाह और ................के बीच लड़ी गई थी?
(a) बाबर
(b) हुमायु
(c) अकबर
(d) ओरंगजेब
Q.31 :-   यदि x का अर्थ +, + का अर्थ ÷ है, - का अर्थ x है, और ÷ का अर्थ - है तो 6 x 4 - 5 ÷ 2 ÷ 1 = ?
(a) 11
(b) 12
(c) 15
(d) 10
Q.32 :-   किसी दुसरे ग्रह से पृथ्वी, जल, प्रकाश, वायु और आकाश के लिए वहन के स्थानीय शब्द है क्रमशः आकाश , प्रकाश, वायु , जल और पृथ्वी यदि वहां कोई प्यासा है तो क्या पियेगा?
(a) आकाश
(b) जल
(c) वायु
(d) प्रकाश
Q.33 :-   एक पिता ने अपने पुत्र के जन्म दिवस पर कुछ लडके व लडकियों को बुलाया लडकों की संख्या लड़कियों से 2 कम थी पिता ने सभी लडकों को 10 और सभी लड़कियों को 20 रूपये दिए यदि कुल 280 खर्च हुए तो लड़कों की संख्या बताओ?
(a) 8
(b) 12
(c) 10
(d) 14
Q.34 :-   एक आदमी अपने घर से यात्रा करता है वह 5 किमी उत्तर में जाता है फिर 10 किमी दायें जाता है वहाँ से वह वह फिर दायें मुड़ता है और 10 किमी चलता है वह घर से कितनी दुरी है सभी दूरियां काल्पनिक ढंग से मापी गई है?
(a) √200
(b) √225
(c) √125
(d) √150
Q.35 :-   AZWD, CXUF, ?, GTQJ
(a) EVSH
(b) EVPI
(c) EUTH
(d) EUSH
Q.36 :-   एक सर्वेक्षण से पता चला की 62% लोग दूरदर्शन पर समाचार देखते है 44% लोग समाचार-पत्र पढ़ते है तथा 24% लोग समाचार-पत्र भी पढ़ते है और दूरदर्शन पर समाचार भी देखते है कितने प्रतिशत लोग ऐसे है जो न तो समाचार-पत्र पढ़ते है और न ही दूरदर्शन पर समाचार देखते है?
(a) 8%
(b) 18%
(c) 10%
(d) 0%
Q.37 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) YWVT
(b) WUTR
(c) ZXUR
(d) ZXWU
Q.38 :-   यदि P , Q का पति है और R, S और Q की माँ है तो R और P का क्या रिश्ता है?
(a) माता
(b) बहन
(c) सास
(d) इनमे से कोई नही
Q.39 :-   दिए गये विकल्पों में से विषम को चुनिए?
(a) GFI
(b) VUX
(c) POR
(d) LKM
Q.40 :-   तीन लडकों की ओसत आयु 35 वर्ष है तथा उनकी आयु का अनुपात 3 : 5 : 7 है सबसे छोटे लडके की आयु क्या है?
(a) 15 वर्ष
(b) 18 वर्ष
(c) 21 वर्ष
(d) 12 वर्ष
Q.41 :-   10%, 20% और 40% की छुट श्रृंखला कितनी एकल छुट के बराबर है?
(a) 50%
(b) 60%
(c) 60.28%
(d) 56.8%
Q.42 :-   एक परिवार में 5 सदस्यों की इस समय ओसत आयु 33 वर्ष है सबसे छोटा सदस्य 9 वर्ष का है सबसे छोटे सदस्य के जन्म से तत्काल पूर्व परिवार की ओसत आयु थी?
(a) 29 वर्ष
(b) 25 वर्ष
(c) 24 वर्ष
(d) 30 वर्ष
Q.43 :-   एक त्रिभुज की भुजाए 7 सेमी 8 सेमी 9 सेमी है तो त्रिभुज का क्षेत्रफल (सेमी²) कितना होगा?
(a) 6√5
(b) 30√5
(c) 24√5
(d) 12√5
Q.44 :-   किसी निश्चित समय के बाद रु. 1860 पर 5% पर मिलने वाली कुल छुट रु. 60 है ज्ञात करे की यह छुट कितने समय के बाद मिलेगी?
(a) 9 महीने
(b) 10 महीने
(c) 8 महीने
(d) 7 महीने
Q.45 :-   यदि एक जनवरी 2012 को रविवार था तो वर्ष 2008 में नववर्ष किस दिन मनाया गया?
(a) मंगलवार
(b) रविवार
(c) बुधवार
(d) शनिवार
Q.46 :-   समबाहु त्रिभुज जिसकी प्रत्येक भुजा 6 सेमी है के अन्तवृत्त की त्रिज्या है?
(a) 2√3 सेमी
(b) √3 सेमी
(c) 6√3 सेमी
(d) 2 सेमी
Q.47 :-   दो संख्याओं का योग 37 है और उनके वर्गों का अंतर 185 है तो दो संख्याओं का अंतर क्या होगा?
(a) 4
(b) 5
(c) 3
(d) 10
Q.48 :-   एक रेल-लाइन को 3 महीनों में बिछाने के लिए 75 व्यक्ति नियोजित किए गये है किसी आपात स्थिति के कारण उस कार्य को 18 दिनों में पूरा किया जाना है वांछित समय में कार्य को पूरा करने के लिए कितने और व्यक्तियों को नियोजित किया जाना चाहिए?
(a) 300
(b) 325
(c) 350
(d) 375
Q.49 :-   नो आमों के ओसत वजन में 20g की वृद्धि हो जाती है यदि उनमे से 120g वाले एक आदमी को किसी अन्य में बदल दिया जाए तो नये आम का वजन है?
(a) 180g
(b) 200g
(c) 260g
(d) 300g
Q.50 :-   A एक कार्य के 1/4 भाग को 10 दिन में कर सकता है B कार्य के 1/3 भाग को 20 दिन में कर सकता है A और B दोनों मिलकर उस कार्य को कितने दिन में कर सकते है?
(a) 32 दिन
(b) 24 दिन
(c) 25 दिन
(d) 30 दिन
Change

Advertisement :