Forgot password?    Sign UP

RPF Exam Mock Test

Advertisement :

Q.1 :-   एलिफेंटा के प्रसिद्ध शैल कृत मन्दिरों का श्रेय दिया गया है?
(a) पल्लवों को
(b) चोलों को
(c) राष्ट्रकूटो को
(d) चालुक्यों को
Q.2 :-   निम्नलिखित में से कोनसा कथन सही नही है?
(a) निकृष्ट मुद्रा खरी मुद्रा को संचालन से बाहर धकेल देती है
(b) खरी मुद्रा - निकृष्ट मुद्रा को संचालन से बाहर धकेल देती है
(c) बैंक-दर मोद्रिक निति का एक ओजार है
(d) सार्वजनिक ऋण राजकोषीय निति का एक ओजार है
Q.3 :-   मंड पानी में घुलनशील नही होता फिर भी यह आलू में बड़ी मात्रा में संचित क्यों रहता है?
(a) मृदा सूक्ष्मजीवों इसे कंद में जमा करते है
(b) यह पत्तियों से शर्करा के रूप में स्थानांतरित होता है
(c) यह आलू की जड़ में स्न्शिल्ष्ट रहता है
(d) यह मनुष्य के लिए उपयोगी होता है
Q.4 :-   मृदा द्वारा जल के अवशोषण से सम्बंधित सिद्धांत है?
(a) अवशोषण का सिद्धांत
(b) केशिका क्रिया
(c) संघनन
(d) चूषण क्रिया
Q.5 :-   निम्नलिखित में से किस वर्ष गांधी - इरविन समझोते पर हस्ताक्षर किए गये?
(a) 1931
(b) 1929
(c) 1935
(d) 1932
Q.6 :-   गांधीजी द्वारा शुरू किया पहला अखिल भारतीय आंदोलन कोनसा था?
(a) सविनय अवज्ञा आंदोलन
(b) असहयोग आन्दोलन
(c) रोलेट एक्ट
(d) बारदोली सत्याग्रह
Q.7 :-   भारत संघ में कितने राज्य है?
(a) 37
(b) 27
(c) 28
(d) 29
Q.8 :-   भारत का सर्वाधिक ऊंचाई पर स्थित हवाई अड्डा है?
(a) धर्मशाला हवाई अड्डा
(b) पिथोरागढ़ हवाई अड्डा
(c) लेह हवाई अड्डा
(d) देहरादून हवाई अड्डा
Q.9 :-   निम्न में से कोनसा उतर भारत का एक शास्त्रीय नृत्य है?
(a) भरतनाट्यम
(b) कुचिपुड़ी
(c) कथक
(d) कथकली
Q.10 :-   भारत का दादा(ग्रेंड ओल्ड मेन) किसे कहा जाता है?
(a) जवाहर लाल नेहरु
(b) दादा भाई नोरोजी
(c) महात्मा गांधी
(d) इनमे से कोई नही
Q.11 :-   निम्नलिखित में से कोनसा यंत्र विधुत उत्पादित करता है?
(a) डायनेमो
(b) विश्लेषण धारामापी
(c) संचारी
(d) वेधुथअभिलेखक
Q.12 :-   कम्प्यूटर नेटवर्क शब्दावली में, वैन किसका सूचक है?
(a) वर्ल्ड एरिया नेटवर्क
(b) वाइड एरिया नेटवर्क
(c) वाइड ऐरे नेट
(d) वायरलेस एरिया नेटवर्क
Q.13 :-   कुटीर ज्योति योजना किससे सम्बन्धित है?
(a) गाँवों में कुटीर उद्योगों को प्रोत्साहन
(b) ग्रामीण बेरोजगार युवकों में रोजगार को प्रोत्साहन
(c) गरीबी रेखा से निचले स्तर के ग्रामीण परिवारों को बिजली देना
(d) उक्त सभी
Q.14 :-   प्लेइंग इट माई वे नामक पुस्तक के लेखक कोन है?
(a) सचिन तेंदुलकर
(b) वी.वी.एस . लक्ष्मण
(c) सोरव गांगुली
(d) चेतन तेंदुलकर
Q.15 :-   भारत के उपराष्ट्रपति पर अभियोग प्रस्ताव किसके द्वारा लाया जा सकता है?
(a) विधान परिषद
(b) विधानसभा
(c) राज्यसभा
(d) लोकसभा
Q.16 :-   भारतीय आयकर है?
(a) अप्रत्यक्ष और समानुपातिक
(b) प्रत्यक्ष और वर्धमान
(c) अप्रत्यक्ष और वर्धमान
(d) प्रत्यक्ष और समानुपातिक
Q.17 :-   प्लासी का युद्ध वर्ष ..................... में लड़ा गया था?
(a) 1657
(b) 1707
(c) 1757
(d) 1807
Q.18 :-   ...........सीमेंट के जमने की दर को घटाता है?
(a) एल्युमिना
(b) सिलिका
(c) जिप्सम
(d) मैग्नीशियम ऑक्साइड
Q.19 :-   राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों का प्रारम्भ वर्ष .............. से किया गया था?
(a) 1973
(b) 1980
(c) 1987
(d) 1994
Q.20 :-   भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में कितनी भाषाए है?
(a) 19
(b) 22
(c) 18
(d) 16
Q.21 :-   उस समय पूर्ण आंतरिक परावर्तन नही हो सकता है जब प्रकाश ............,
(a) पानी से होकर कांच में जाता है
(b) कांच से होकर पानी में जाता है
(c) कांच से होकर वायु में जाता है
(d) पानी से होकर वायु में जाता है
Q.22 :-   मोर्य साम्राज्य की राजधानी कहाँ स्थित थी?
(a) पाटलिपुत्र
(b) वैशाली
(c) लुम्बिनी
(d) गया
Q.23 :-   महात्मा गांधी की राम राज्य की संकल्पना क्या थी?
(a) केंद्रीकृत सरकार
(b) पूर्णवादी राज्य
(c) राज्यविहीन समाज
(d) सत्ता धार्मिक नेताओं के हाथ में
Q.24 :-   अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक दिवस कब मनाया जाता है?
(a) 16 अगस्त
(b) 2 फरवरी
(c) 18 दिसम्बर
(d) 23 जून
Q.25 :-   भारतीय संविधान का अनुच्छेद 356 किसके बारे में है?
(a) राज्य के निति निर्देशक तत्व
(b) राज्य में राष्ट्रपति शासन लागू करना
(c) शासकीय भाषा के रूप में हिंदी
(d) कश्मीर को विशेष दर्जा
Q.26 :-   भारतीय रिजर्व बेंक वाणिज्यिक बेंको को जिस पर अल्प कालिक ऋण देता है , उसे क्या कहते है?
(a) रेपो रेट
(b) रिवर्स रेपो रेट
(c) बैंक दर
(d) नकद आरक्षित दर
Q.27 :-   वर्ल्ड वाइड वेब का ........................द्वारा आविष्कार किया गया था?
(a) जॉन बार्बर
(b) टीम बरनर्स ली
(c) ऐलन ब्लुम्लीन
(d) डेविड ब्रूस्टर
Q.28 :-   निम्नांकित में से किस फसल का उतर प्रदेश, भारत में सर्वप्रमुख उत्पादक है?
(a) चना
(b) ज्वार
(c) मक्का
(d) गेंहू
Q.29 :-   डेजर्ट फेस्टिवल .....................में आयोजित किया जाता है?
(a) बाड़मेर
(b) जैसलमेर
(c) सहारा
(d) थार
Q.30 :-   सोर ऊर्जा किसके द्वारा उत्पन्न होती है?
(a) संलयन प्रक्रिया
(b) विखंडन प्रक्रिया
(c) दाहन प्रक्रिया
(d) इनमे से कोई नही
Q.31 :-   0, 6, 24, 60,120, 210, ?
(a) 290
(b) 336
(c) 504
(d) 240
Q.32 :-   उसे चुनिए जो अन्य तीन विकल्पों से भिन्न है?
(a) EGI
(b) BDE
(c) MOQ
(d) LNP
Q.33 :-   बर्तन : चम्मच :: कैलेण्डर : ?
(a) समय
(b) कागज
(c) छपाई
(d) तारीख
Q.34 :-   यदि LACK को 396 लिखा जाता है तो BACK को क्या लिखा जाएगा?
(a) 66
(b) 86
(c) 72
(d) 56
Q.35 :-   एक माली 17956 पेड़ इस प्रकार लगाता है की पेड़ों की उतनी ही पंक्तियाँ है जितने की एक पंक्ति में पेड़ एक पंक्ति में पेड़ो की संख्या है?
(a) 136
(b) 134
(c) 144
(d) 154
Q.36 :-   3, 11, 31, 57, 91, 133, ?
(a) 181
(b) 143
(c) 183
(d) 151
Q.37 :-   एक कार दो स्थानों के बीच की पहली आधी दुरी 40 किमी प्रति घंटा की गति से तय करती है और बाद की आधी दुरी 60 किमी प्रति घंटा की गति से इसलिए कार की ओसत गति क्या है?
(a) 45 किमी प्रति घंटा
(b) 48 किमी प्रति घंटा
(c) 50 किमी प्रति घंटा
(d) 40 किमी प्रति घंटा
Q.38 :-   जब मेरा जन्म हुआ उस समय मेरी माँ की आयु 23वर्ष थी उसके 6 वर्ष बाद मेरी बहन का जन्म हुआ उस समय मेरे पिताजी की आयु 34 वर्ष थी मेरे माता-पिता की आयु में कितने वर्ष का अंतर है?
(a) 5 वर्ष
(b) 6 वर्ष
(c) 8 वर्ष
(d) 11 वर्ष
Q.39 :-   24 : 288 :: 22 : ?
(a) 240
(b) 242
(c) 248
(d) 238
Q.40 :-   EFI, CDG, PQT, ?
(a) UVY
(b) KMP
(c) ABG
(d) MMR
Q.41 :-   एक ग्रुप में सात व्यक्तियों की ओसत आयु 30 वर्ष है उस ग्रुप के पांच व्यक्तियों की ओसत आयु 31 वर्ष है ग्रुप के अन्य दो व्यक्तियों की ओसत आयु कितनी है?
(a) 55 वर्ष
(b) 26 वर्ष
(c) 15 वर्ष
(d) इनमे से कोई नही
Q.42 :-   14 व्यक्ति किसी काम को 16 दिनों में पूरा करते है 8 व्यक्ति काम को शुरू करते है 12 दिनों के बाद उसमे 8 व्यक्तियों को और सम्मिलित किया जाता है शेष काम को कितने दिनों में पूरा कर लिया जाएगा?
(a) 9
(b) 11
(c) 7
(d) 8
Q.43 :-   सायमन ने एक साइकिल रु. 6810 में खरीदी उसने 13.5 % वैट अदा किया साइकिल की सूचीबद्ध कीमत कितनी थी?
(a) 6140
(b) 6696.50
(c) 6000
(d) 5970.50
Q.44 :-   दो संख्याओं का महत्तम समापवर्तक ज्ञात करने में भागफल क्रमशः 2 , 3 और 5 है यदि अंतिम भाजक 45 है तो छोटी संख्या क्या होगी?
(a) 650
(b) 675
(c) 725
(d) इनमे से कोई नही
Q.45 :-   एक विक्रेता 10% की छुट देकर एक मशीन को 2700 रु. में बेचना चाहता है मशीन का अंकित मूल्य क्या होना चाहिए?
(a) 270
(b) 3000
(c) 2970
(d) 2430
Q.46 :-   साधारण ब्याज की किस दर से 925 रु. का 5 वर्ष में मिश्रधन 1110 रु. हो जायेगा?
(a) 6%
(b) 4%
(c) 5%
(d) 3%
Q.47 :-   छः संख्याओं का ओसत 3.95 है उनमे से दो का ओसात 3.4 है जबकि अन्य दो का ओसत 3.85 है शेष दो संख्याओं का ओसत कितना है?
(a) 4.7
(b) 4.6
(c) 4.8
(d) 4 .5
Q.48 :-   उन बिन्दुओं की संख्या कितनी है जो त्रिभुज की भुजाओं से समान दुरी पर स्थित है?
(a) 1
(b) 2
(c) 3
(d) 4
Q.49 :-   एक पुस्तकालय में 23445 पुस्तके है गैर-कथासाहित्य पुस्तकों और कथासाहित्य पुस्तकों का अनुपात 2 : 7 है कथासाहित्य पुस्तकों की संख्या है?
(a) 18235
(b) 13025
(c) 10420
(d) 5210
Q.50 :-   चक्रवृद्धि ब्याज की किस वार्षिक दर पर 1200 की राशि 2 वर्षों में 1348.32 हो जायेगी?
(a) 7%
(b) 6%
(c) 7.5%
(d) 76.5%
Change

Advertisement :