Forgot password?    Sign UP

RPF Exam Mock Test

Advertisement :


Q.1 :-   तालचेर किसके लिए महत्वपूर्ण है?
(a) केबल उद्योग
(b) भारी जल संयंत्र
(c) जल विधुत
(d) ऐटोनोमिक रिएक्टर
Q.2 :-   भारतीय खाध्य निगम की स्थापना की गई थी?
(a) अन्न प्राप्त करने के लिए
(b) अन्न के भंडार के लिए
(c) अन्न के आयात के लिए
(d) उपर्युक्त सभी के लिए
Q.3 :-   हरी पत्तियों का पोधा लाल रौशनी में रखने पर केसा दिखाई देगा?
(a) काला
(b) लाल
(c) हरा
(d) बैंगनी
Q.4 :-   भारतीय संविधान की राज्य के निति निर्देशक सिद्धांत का विचार किसके संविधान से गृहित किया गया है?
(a) आयरलेंड
(b) रूस
(c) अमेरिका
(d) आस्ट्रेलिया
Q.5 :-   यदि बंद पात्र में कुछ गैस निकाल कर दाब कम कर दिया जाये तो गैस अणुओं का माध्य मुक्त पथ क्या होगा?
(a) अपरिवर्तित रहेगा
(b) बढेगा
(c) गैस की प्रकृति के आधार पर बढेगा या घटेगा
(d) घटेगा
Q.6 :-   निम्नलिखित में से किस शासक ने जाजिया समाप्त किया था?
(a) जहांगीर
(b) बलबन
(c) ओरंगजेब
(d) अकबर
Q.7 :-   दो चालक समांतर तारें विपरीत दिशाओं में धारा का वहन कर रही है?
(a) एक दुसरें को प्रतिकर्षित करेगी
(b) एक-दुसरें को आकर्षित करेंगी
(c) आपस में किसी बल का अनुभव नही करेगी
(d) एक-दुसरें के अनुलंब घूर्णन करेगी
Q.8 :-   भारत के संविधान में मोलिक अधिकारों के अनुसार बंधुआ मजदूरी पर रोक.........................है?
(a) समता का अधिकार
(b) धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार
(c) शोषण के विरुद्ध अधिकार
(d) संवेधानिक उपचारों का अधिकार
Q.9 :-   सरिस्का और रणथम्भोर निम्नलिखित में से किसका सुरक्षित स्थान है?
(a) सिंह
(b) हिरन
(c) बाघ
(d) भालू
Q.10 :-   वर्धमान महावीर ने परिनिर्वाण कहाँ प्राप्त किया?
(a) पावापुरी
(b) सारनाथ
(c) वैशाली
(d) श्रवणबेलगोला
Q.11 :-   प्रकाशभीरुता किसकी कमी के कारण होती है?
(a) विटामिन B1
(b) विटामिन B2
(c) विटामिन B4
(d) विटामिन B6
Q.12 :-   किसी अर्थशास्त्री की वृद्धि की दर किसके सन्दर्भ में मापी जाती है?
(a) प्रति व्यक्ति आय
(b) ओद्योगिक विकास
(c) गरीबी रेखा से ऊपर उठाये गये व्यक्तियों की संख्या
(d) राष्ट्रीय आय
Q.13 :-   ब्रह्मापुत्र नदी के तट पर कोनसा शहर स्थित है?
(a) कानपुर
(b) श्रीनगर
(c) डिब्रूगढ़
(d) लखनऊ
Q.14 :-   रेशम के कीड़े किन पर पलते है?
(a) तुलसी के पत्ते
(b) करी के पत्ते
(c) गुलाब के पत्ते
(d) मलबरी के पत्ते
Q.15 :-   गांधीजी ने डांडी मार्च किसके लिए प्रारम्भ किया था?
(a) पूर्णस्वराजय
(b) स्वशासन
(c) नमक कर लगाने के प्रति विरोध
(d) उतरदायी सरकार
Q.16 :-   ऑपरेशन ग्रीन सम्बंधित है?
(a) बागवानी से
(b) पोधरोपन से
(c) आलू, टमाटर व प्याज की कीमतों में उतार-चढ़ाव को रोकने हेतु
(d) कृषि उर्वरता बढ़ाने हेतु
Q.17 :-   हाल ही में कृषि उन्नत मेला 2018 कहाँ आयोजित हुआ?
(a) बंगलुरु
(b) लखनऊ
(c) नई दिल्ली
(d) हैदराबाद
Q.18 :-   जडत्व क्या है?
(a) वर्तमान स्थिति में होने वाले परिवर्तन का प्रतिरोध करने की प्रवृति
(b) किसी शरीर को त्वरण प्रदान करने की प्रवृति
(c) किसी शरीर को विश्राम में लाने की प्रवृति
(d) उसके वर्तमान अवस्था को परिवर्तित करने की प्रवृति
Q.19 :-   ग्रीनहाउस प्रभाव में कोनसी गैस सर्वाधिक योगदान देती है?
(a) पानी की वाष्प
(b) ओजोन
(c) ऑक्सीजन
(d) नाइट्रोजन
Q.20 :-   राष्ट्रकूटो की प्रारम्भिक राजधानी निम्नलिखित में से कोनसी थी?
(a) अजन्ता
(b) एलोरा
(c) सोपारा
(d) वातापी
Q.21 :-   गेमेक्सीन का रासायनिक नाम क्या है?
(a) एनिलिन
(b) बेंजीन हेक्साक्लोराइड
(c) क्लोरो बेंजीन
(d) टालुइन
Q.22 :-   मैकिवर कहता है की बन्धु-बान्धवों से समाज बनता है और अंततः समाज से क्या बनता है?
(a) राज्य
(b) राष्ट्र
(c) नगर राज्य
(d) संस्था
Q.23 :-   कर्नाटक स्थित जोग जलप्रपात किस नदी पर है?
(a) कावेरी
(b) गोदावरी
(c) शरावती
(d) कृष्णा
Q.24 :-   मैंगीफेरा इण्डिया किसका वैज्ञानिक नाम है?
(a) अमरुद
(b) आम
(c) आवला
(d) कटहल
Q.25 :-   इण्डिया गेट का डिजाइन ............ ने तेयार किया था?
(a) फ्रेंक लोयड राइट
(b) सर एडविन ल्युन्टीएंस
(c) फ्रेंक गेहरी
(d) जाहा हादिद
Q.26 :-   भारत में जैव-भोगोलिक क्षेत्र की संख्या कितनी है?
(a) 2
(b) 10
(c) 5
(d) 6
Q.27 :-   आलू क्या है?
(a) जड़
(b) डंठल
(c) कली
(d) फल
Q.28 :-   मुख्य सुचना आयुक्त की पदावधि है पूरी होने तक-----
(a) 5 वर्ष
(b) 3 वर्ष
(c) 2 वर्ष
(d) 7 वर्ष
Q.29 :-   सिमलीपाल टाइगर रिजर्व किस राज्य में है?
(a) महाराष्ट्र
(b) आंध्रप्रदेश
(c) छतीसगढ़
(d) ओडिशा
Q.30 :-   लोकसभा के अध्यक्ष ............................वर्ष की अधिकतम अवधि के लिए कार्य करता है?
(a) 3
(b) 4
(c) 5
(d) 6
Q.31 :-   यदि # , @ का भाई है, %, @ की पुत्री है $ , # की बहिन है और & , % का भाई है तो & का अंकल कोन है?
(a) $
(b) @
(c) #
(d) %
Q.32 :-   निम्नलिखित शब्दों के अक्षरों में एक समूह में तीन से अधिक स्वर नही होने चाहिए निम्नलिखित शब्दों में से कोनसा इस नियम का पालन नही करता?
(a) SCARCITY
(b) PROGNOSIS
(c) COMPLEXITY
(d) CONVULSION
Q.33 :-   A आयु में B से बड़ा है जबकि C और D बड़े है E से जो A और C के बीच में है यदि C बड़ा है B से, तो सबसे छोटा कोन है?
(a) A
(b) B
(c) C
(d) D
Q.34 :-   यदि + गुना के लिए है, - भाग के लिए है, x जोड़ के लिए है, ÷ घटाने के लिए है तो निम्नलिखित में से कोनसा समीकरण सही होगा?
(a) 12 + 5 - 4 x 5 ÷ 4 = 16
(b) 12 x 5 + 4 - 5 ÷ 4 = 20
(c) 12 ÷ 5 - 4 x 5 + 4 = 22
(d) 12 ÷ 5 + 4 - 5 x 4 = 18
Q.35 :-   यदि 6 x 7 = 2, 3 x 5 = 5 और 6 x 8 = का मान होगा?
(a) 8
(b) 6
(c) 68
(d) 0
Q.36 :-   उतराखंड : देहरादून :: मिजोरम : ?
(a) आइजवाल
(b) कोहिमा
(c) शिलोंग
(d) दार्जलिंग
Q.37 :-   यदि डॉक्टर , बुखार, दवाई और स्वास्थ्य को क्रम में लिखे तो सही क्रम बताइए?
(a) दवाई, स्वास्थ्य, बुखार, डॉक्टर
(b) डॉक्टर, बुखार, दवाई, स्वास्थ्य
(c) स्वास्थ्य, बुखार, दवाई, स्वास्थ्य
(d) बुखार, डॉक्टर, दवाई, स्वास्थ्य
Q.38 :-   पांच लड़कियों में नेहा, राधा से ज्यादा लम्बी है परन्तु अनु से छोटी है राधा अंजू से छोटी है परन्तु पूनम से लम्बी है बताइए पांचो में से सबसे छोटी कोन है?
(a) अनु
(b) राधा
(c) पूनम
(d) अंजू
Q.39 :-   एक निश्चित कूट में BELIFE को AFKKDI लिखते है उसी कूट में SELDOM को कैसे लिखा जाएगा?
(a) RDKCNL
(b) RFKENM
(c) RFKFNP
(d) TFRENP
Q.40 :-   यदि # , @ का भाई है, %, @ की पुत्री है $ , # की बहिन है और & , % का भाई है तो & का अंकल कोन है?
(a) $
(b) #
(c) @
(d) &
Q.41 :-   एक विक्रेता ने 40 दर्जन केले रु. 250 में खरीदे उनमे से 30 केले सड़ें हुए थे और उन्हें बेचा नही जा सका उसे शेष केलों को प्रति दर्जन किस दर पर बेचना चाहिए जिससे 20% का लाभ हो?
(a) 12
(b) 10
(c) 8
(d) 6
Q.42 :-   एक यात्री गाडी, मालगाड़ी के स्टेशन से छुटने के 6 घंटे बाद रवाना होकर 80 किमी./घंटा की चाल से मालगाड़ी को 4 घंटे में पकड़ लेती है मालगाड़ी की चाल कितनी है?
(a) 32 किमी/घंटा
(b) 50 किमी/घंटा
(c) 45 किमी/घंटा
(d) 64 किमी/घंटा
Q.43 :-   x/- की राशि 2 वर्ष के लिए एक निश्चित दर पर साधारण ब्याज पर रखी गई यदि यह 3% अधिक दर पर रखी जाती है तो वह 300 अधिक हो जाती 4x का मूल्य क्या है?
(a) 16,000
(b) 20,000
(c) 36,000
(d) 24,000
Q.44 :-   एक रेलगाड़ी एक बिजली के खंभे के सामने से 20 सेकेण्ड में गुजरती है और 250 लम्बे प्लेटफ़ॉर्म से 45 सेकेण्ड में गुजरती है रेलगाड़ी की लम्बाई ज्ञात करें?
(a) 400 मी.
(b) 250 मी.
(c) 200 मी.
(d) 300 मी.
Q.45 :-   एक कार 72 किमी./घंटा की चाल से चलती है 27 सेकेण्ड में वह कितनी दुरी तय करेंगी?
(a) 540 मी.
(b) 486 मी.
(c) 432 मी.
(d) 405 मी.
Q.46 :-   एक रेलगाड़ी 500 मी. और 250 मी. लंबे दो पुलों को क्रमशः 100 सेकेण्ड और 60 सेकेण्ड में पार कर लेती है रेलगाड़ी की लम्बाई कितनी है?
(a) 125 मी.
(b) 250 मी.
(c) 120 मी.
(d) 152 मी.
Q.47 :-   एक वृत्त का व्यास 49 मीटर है उसकी परिधि कितनी होगी?
(a) 133 मी.
(b) 154 मी.
(c) 119 मी.
(d) 105 मी.
Q.48 :-   एक लम्ब बेलन की आधार त्रिज्या और वक्र सतह क्षेत्रफल क्रमश r यूनिट और 4πrh वर्ग यूनिट है तो बेलन की ऊंचाई क्या है?
(a) h यूनिट
(b) 2h यूनिट
(c) 4h यूनिट
(d) h/2 यूनिट
Q.49 :-   निम्नलिखित कथनों में से कोनसा कथन सही नही है?
(a) प्रत्येक वास्तविक संख्या एक परिमेय संख्या है
(b) प्रत्येक पूर्णांक परिमेय संख्या है
(c) प्रत्येक प्राकृतिक संख्या एक पूर्णांक है
(d) प्रत्येक प्राकृतिक संख्या एक वास्तविक संख्या है
Q.50 :-   एक खिलाडी के 10 पारियों में ओसत रन 32 है अगली पारियों में उसे और कितने रन बनाने होंगे की उसका रन ओसत 6 बढ़ जाए?
(a) 98
(b) 38
(c) 40
(d) 6
Change

Advertisement :