Forgot password?    Sign UP

Bihar Police GK Questions with Answers - General Awareness


Read here Bihar Police GK Questions and Bihar Police Notes. You can download Bihar Police PDF files in hindi from here. Also here you can clear your doubt for Bihar Police Exam. Prepare yourself for this Competitive Exam. This is very helpfull for Best Government Jobs.

Advertisement :

Q.661 :  एमु कहाँ के प्राकृतिक वासी है?
(a) आस्ट्रेलिया
(b) जर्मनी
(c) ग्रीनलैंड
(d) इंग्लैण्ड
Answer : आस्ट्रेलिया

Answer Details
Q.662 :  किसके सुझावों पर भारतीयों को साइमन कमीशन से बाहर रखा गया?
(a) लार्ड रीडिंग
(b) लार्ड चेम्सफोर्ड
(c) लार्ड इरविन
(d) सर जॉन साइमन
Answer : लार्ड इरविन

Answer Details
Q.663 :  भारत की शैक्षणिक निति में फिल्ट्रेशन थ्योरी के प्रतिपादक थे?
(a) चार्ल्स वुड
(b) मैकाले
(c) जे.एस.मिल
(d) कार्नवालिस
Answer : मैकाले

Answer Details
Q.664 :  फ्रांसीसी ईस्ट इण्डिया कंपनी का निर्माण किसके शासनकाल में हुआ था?
(a) लुई तेहरवाँ
(b) लुई चोदहवाँ
(c) लुई पन्द्रहवां
(d) लुई सोलहवीं
Answer : लुई चोदहवाँ

Answer Details
Q.665 :  महाराष्ट्र में विधवा पुनर्विवाह हेतु अभियान का नेतृत्व किया?
(a) विष्णु परशुराम पंडित में
(b) बी.एम्. मालाबारी ने
(c) गोपाल हरी देशमुख ने
(d) दादाभाई नोरोजी
Answer : बी.एम्. मालाबारी ने

Answer Details
Q.666 :  किस प्रसिद्ध स्वतंत्रता सेनानी का जन्म ब्रिटिश इण्डिया के लायलपुर पंजाब प्रोविन्स में हुआ था?
(a) जिन्ना
(b) भगत सिंह
(c) राजगुरु
(d) बटुकेश्वर दत्त
Answer : भगत सिंह

Answer Details
Q.667 :  बॉम्बे से स्वतंत्रता की कोनसी लड़ाई शुरू हुई थी?
(a) भारत छोडो आंदोलन
(b) सविनय अवज्ञा आन्दोलन
(c) असहयोग आन्दोलन
(d) रोलेट एक्ट
Answer : भारत छोडो आंदोलन

Answer Details
Q.668 :  पटना नगर की पूर्वी सीमा पर स्थित माससलामी मुहल्ला किसलिए प्रसिद्ध था?
(a) चुंगी
(b) मन्दिर
(c) मस्जिद
(d) शिक्षा
Answer : चुंगी

Answer Details
Q.669 :  निम्नलिखित में से कोन एक कृत्रिम पारितंत्र है?
(a) मछलीघर
(b) चिड़ियाघर
(c) पशुविहार
(d) राष्ट्रीय उद्यान
Answer : मछलीघर

Answer Details
Q.670 :  बिहार का क्षेत्रफल कितना है?
(a) 173877 वर्ग किमी
(b) 172782 वर्ग किमी
(c) 142742 वर्ग किमी
(d) 94163 वर्ग किमी
Answer : 94163 वर्ग किमी

Answer Details
65
66
67
68
69

Provide Comments :


Advertisement :