
‘एसके मजूमदार’ बने केनरा बैंक के नए कार्यकारी निदेशक
2025-03-27 : हाल ही में, केनरा बैंक ने श्री एसके मजूमदार (SK Majumdar) को बैंक के नए कार्यकारी निदेशक (ED) के रूप में नियुक्त किया है। आपको बता दे की इस नियुक्ति से पहले मजुमदार बैंक के मुख्य वित्तीय अधिकारी (CFO) के रूप में कार्यरत थे। मजूमदार जनवरी 2000 से केनरा बैंक से जुड़े हुए हैं और अब तक विभिन्न शाखाओं और प्रशासनिक कार्यालयों में विभिन्न पदों पर कार्य करते हुए बैंक के प्रमुख कार्यात्मक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं।
About Canara Bank In Hindi -
◉ भारत में इसकी स्थापना 1906 में, श्री अम्मेम्बल सुब्बा राव पई, एक महान दूरदर्शी और परोपकारी द्वारा की गयी थी।
◉ सबसे पहले इस बैंक को 1 जुलाई 1906 में Canara Hindu Permanent Fund Ltd. नाम के साथ शामिल किया गया था।
◉ इसके बाद में साल 1910 में बैंक का नाम केनरा हिंदू परमानेंट फंड लिमिटेड से Canara bank limited में बदल दिया गया था।
◉ फिर बैंक का देश के 14 प्रमुख बैंकों के साथ 19 जुलाई 1969 में राष्ट्रीयकरण किया गया था।
◉ इस बैंक का मुख्य कार्यालय बंगलूरू, कर्नाटक में स्थित है।