
‘मार्क कार्नी’ बने कनाडा के नए प्रधानमंत्री
2025-03-17 : हाल ही में, मार्क कार्नी (Mark Carney) ने कनाडा के 24वें प्रधानमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की है। आपको बता दे की इस पद पर यहाँ कार्नी ने जस्टिन ट्रूडो की जगह ली है, वह साल 2015 से कनाडा के प्रधानमंत्री थे। कार्नी का नाम बैंकिंग और वित्तीय जगत में एक भरोसेमंद नेतृत्व के रूप में जाना जाता है। वर्ष 2008 से बैंक ऑफ कनाडा के प्रमुख के रूप में भी काम कर चुके हैं। इसके अलावा वर्ष 2013 में, वे बैंक ऑफ इंग्लैंड के पहले गैर-ब्रिटिश गवर्नर बने और वहां भी ब्रेक्सिट के समय के आर्थिक प्रभावों को कम करने में अहम भूमिका निभाई थी।
About Canada Country In Hindi -
◉ कनाडा उत्तरी अमेरिका का एक देश है।
◉ कनाडा देश की राजधानी "ओटावा" नामक शहर है।
◉ कनाडा रूस के बाद दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है।
◉ कनाडा की आधिकारिक मुद्रा को “कैनेडियन डॉलर” कहा जाता है।