
IIFA Awards 2025 दिए गए, देखें विजेताओं की पूरी सूची...
2025-03-11 : हाल ही में, अंतर्राष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA Awards 2025) दिए गए है जिसमें किरण राव की "लापता लेडीज" ने आधे से ज्यादा यानी 10 पुरस्कार अपने नाम किया। साथ ही कार्तिक आर्यन ने भी बड़ी जीत हासिल की, जबकि किल ने भी कई ट्रॉफी अपने नाम किए। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की यह IIFA का 25वां सीजन था।
IIFA Awards 2025 Winners Full List -
◉ बेस्ट फिल्म : लापता लेडीज
◉ बेस्ट एक्ट्रेस : नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
◉ बेस्ट डायरेक्टर : किरण राव (लापता लेडीज)
◉ बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर : रवि किशन (लापता लेडीज)
◉ बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस : प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
◉ बेस्ट स्टोरी ओरिजिनल : बिप्लब गोस्वामी (लापता लेडीज)
◉ बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर : संपत राय (लापता लेडीज)
◉ बेस्ट लिरिक्स : प्रशांत पांडे- सजनी रे (लापता लेडीज)
◉ बेस्ट एडिटिंग : जबीन मर्चेंट (लापता लेडीज)
◉ बेस्ट स्क्रीनप्ले अवॉर्ड : स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
◉ बेस्ट एक्टर : कार्तिक आर्यन (भूल भुलैया 3)
◉ आउटस्टैंडिंग अचीवमेंट इन इंडियन सिनेमा : राकेश रोशन
◉ बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस : जानकी बोड़ीवाला (शैतान)
◉ बेस्ट विलेन : राघव जुयाल (किल)
◉ बेस्ट डेब्यू एक्टर : लक्ष्य लालवानी (किल)
◉ बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर : कुणाल खेमू (मडगांव एक्सप्रेस)
About IIFA Awards In Hindi -
◉ IIFA का पूरा नाम - अर्तराष्ट्रीय फिल्म अकादमी पुरस्कार हैं।
◉ इस पुरस्कार की शुरूआत साल 2000 में हुई थी।
◉ यह पुरस्कार हर साल भारतीय फिल्म के कलाकारों को अलग-अलग श्रेणियों में दिया जाता है।