
“अमिताव मुखर्जी” बने राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) के नए अध्यक्ष & प्रबंध निदेशक
2025-03-08 : हाल ही में, भारतीय रेलवे लेखा सेवा (IRAS) के 1996 बैच के वरिष्ठ अधिकारी श्री अमिताव मुखर्जी (Amitava Mukherjee) को आगामी तीन वर्षों के लिए राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (NMDC) के नए अध्यक्ष & प्रबंध निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की इस नियुक्ति से पहले मुखर्जी NMDC में मार्च 2023 से सीएमडी (अतिरिक्त प्रभार) और नवंबर 2018 से निदेशक (वित्त) के रूप में कार्यरत रहे हैं। और इसके साथ ही, वे एनएमडीसी स्टील लिमिटेड और लिगेसी आयरन ओर लिमिटेड के अध्यक्ष भी हैं।
All About NMDC In Hindi -
◉ NMDC एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है जो खनिज अन्वेषण में शामिल है।
◉ NMDC की स्थापना वर्ष 1958 में कंपनी अधिनियम के तहत की गई थी।
◉ NMDC का मुख्यालय हैदराबाद में स्थित है।
◉ NMDC Full Form - National Mineral Development Corporation