
International Mother Language Day - 21st February
2025-02-21 : हाल ही में, 21 फरवरी 2025 को दुनियाभर में विश्व मातृभाषा दिवस (International Mother Language Day - 21st February) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 21 फरवरी को कल्चरल डाइवर्सिटी को प्रोमोट करने के लिए मनाया जाता है। इस दिवस को मनाने का उद्देश्य भाषा में विविधता को बढ़ावा देना है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Silver Jubilee Celebration of International Mother Language Day" रखी गयी है।
अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के दिन हम अपने मातृ भाषा को विस्तार से जानते-समझते हैं। मातृभाषा की मदद से ना सिर्फ रीजनल लैंग्वेज के बारे में जानने-समझने में सहूलियत मिलती है बल्कि एक दूसरे से बातचीत करना भी आसान बन जाता है। अंतर्राष्ट्रीय मातृ भाषा दिवस पर एक दूसरे से अपनी मातृ भाषा में भी बात करते नजर आते हैं। इस दिन को उत्सव के रूप में भी मनाया जाता है। इस जगह सेमिनार का भी आयोजन किया जाता है।
Defination Of Mother Language In Hindi -
मातृभाषा का मतलब (mother tongue meaning in hindi) है वह भाषा जो मनुष्य जन्म लेने के बाद से ही बोलना सीखता है या शुरू करता है। मातृभाषा व्यक्ति की समाजिक भाषाई पहचान को दर्शाता है, इसी को ही मातृभाषा कहा जाता है। अपनी मातृभाषा से जुड़कर ही व्यक्ति अपनी धरोहर से जुड़ता है और उसे आगे बढ़ाने का प्रयास करता है। भारत में बोली जाने वाली विभिन्न मातृभाषा अनूठी हैं, समस्त स्वरस से पूर्ण हैं। अपनी सभ्यता के लिए यह भाषाएं प्रमुख हैं।
इसके अलावा हम मातृभाषा के महत्व को इस रूप में समझ सकते हैं कि अगर हमको पालने वाली, ‘माँ’ होती है तो हमारी भाषा भी हमारी माँ है। हमको पालने का कार्य हमारी मातृभाषा भी करती है इसलिए भारतेन्दु जी ने ‘मां’ और ‘मातृभाषा’ को बराबर का दर्जा प्रदान किया है।