Forgot password?    Sign UP
‘चरनजोत सिंह नंदा’ बने वर्ष 2025-26 के लिए ICAI के नए अध्यक्ष

‘चरनजोत सिंह नंदा’ बने वर्ष 2025-26 के लिए ICAI के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2025-02-15 : हाल ही में, सीए. चरनजोत सिंह नंदा (CA Charanjot Singh Nanda) को वर्ष 2025-26 के लिए The Institute of Chartered Accountants of India - ICAI के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। इसके अलावा "सीए. प्रसन्न कुमार डी" को संस्था का नया उपाध्यक्ष चुना गया है। आपको बता दे की नंदा आईसीएआई के 73वें अध्यक्ष हैं और उन्होंने 2024-25 में उपाध्यक्ष के रूप में कार्य किया है। वहीं प्रसन्न कुमार तीन दशकों से अधिक समय तक ICAI के सक्रिय सदस्य रहे है।

About ICAI In Hindi -



◉ The Institute of Chartered Accountants of India - ICAI भारत में चार्टर्ड अकाउंटेंट पेशे के विनियमन हेतु चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एक्ट 1949 के अंतर्गत स्थापित एक संवैधानिक निकाय है।

◉ ICAI का मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है तथा इसके 5 क्षेत्रीय कार्यालय मुंबई, चेन्नई, कानपुर, कोलकाता और नई दिल्ली में स्थित हैं।

◉ अपनी 114 शाखाओं के माध्यम से ICAI पूरे भारत में फैला हुआ है।

◉ ICAI ने भारत के बाहर 18 चेप्टर स्थापित किए हैं तथा दुबई में भी इसका एक कार्यालय कार्यरत है।

Provide Comments :


Advertisement :