Forgot password?    Sign UP
‘माधवनकुट्टी जी’ बने केनरा बैंक के नए मुख्य अर्थशास्त्री

‘माधवनकुट्टी जी’ बने केनरा बैंक के नए मुख्य अर्थशास्त्री


Advertisement :

2025-02-13 : हाल ही में, बैंकिंग क्षेत्र में दो दशकों से अधिक अनुभव रखने वाले डॉ. माधवकुट्टी जी (Madhavankutty G) को निजी क्षेत्र के केनरा बैंक के नए मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की इन्होने इससे पहले वरिष्ठ अर्थशास्त्री के रूप में बैंक ऑफ इंडिया, आदित्य बिड़ला ग्रुप और टाइम्स ग्रुप में कार्य किया है। फ़िलहाल इस नियुक्ति के बाद वह बैंक प्रबंधन को रणनीतिक आर्थिक विश्लेषण और नीतिगत सिफारिशें प्रदान करेंगे।

About Canara Bank In Hindi -



◉ भारत में इसकी स्थापना 1906 में, श्री अम्मेम्बल सुब्बा राव पई, एक महान दूरदर्शी और परोपकारी द्वारा की गयी थी।

◉ सबसे पहले इस बैंक को 1 जुलाई 1906 में Canara Hindu Permanent Fund Ltd. नाम के साथ शामिल किया गया था।

◉ इसके बाद में साल 1910 में बैंक का नाम केनरा हिंदू परमानेंट फंड लिमिटेड से Canara bank limited में बदल दिया गया था।

◉ फिर बैंक का देश के 14 प्रमुख बैंकों के साथ 19 जुलाई 1969 में राष्ट्रीयकरण किया गया था।

◉ इस बैंक का मुख्य कार्यालय बंगलूरू, कर्नाटक में स्थित है।

Provide Comments :


Advertisement :