Forgot password?    Sign UP
RBI ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कमी की

RBI ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कमी की


Advertisement :

2025-02-07 : हाल ही में, आरबीआई (Reserve Bank of India) ने रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कमी करने की घोषणा की है। इस प्रकार अब रेपो रेट (New Repo Rate) 6.50 फीसदी से घटकर 6.25 फीसदी हो गई है। आपको बता दे की इस कमी के चलते आपकी EMI भी कुछ हद तक सस्ती हो जाएगी। क्योंकि रेपो रेट घटने का सीधा सा मतलब है कि रिजर्व बैंक की तरफ से बैंकों को लोन पहले से सस्ती दर पर मिलेगा।

About Repo Rate In Hindi -



रेपो रेट वह दर होती है जिस दर पर आरबीआई अन्य बैंको को छोटी अवधि के लिए पैसा देता है। इस कर्ज से बैंक ग्राहकों को ऋण देते हैं। इसे सरल शब्दों में समझे तो रेपो रेट कम होने से मतलब है कि बैंक से मिलने वाले विभिन्न प्रकार के कर्ज सस्ते हो जाएंगे। और रेपो रेट बढ़ने से मतलब है कि बैंक से मिलने वाले विभिन्न प्रकार के कर्ज महंगे हो जाएंगे।

About Reverse Repo Rate In Hindi -



यह रेपो रेट से उलट होता है। बैंकों के पास जब दिन-भर के कामकाज के बाद बड़ी रकम बची रह जाती है, तो उस रकम को रिजर्व बैंक में रख देते हैं। इस रकम पर आरबीआई उन्हें ब्याज देता है। और रिजर्व बैंक इस रकम पर जिस दर से ब्याज देता है, उसे रिवर्स रेपो रेट कहा जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :