
टेनिस खिलाड़ी “सिमोना हालेप” ने खेल से लिया सन्यास
2025-02-06 : हाल ही में, रोमानिया की 2 बार की ग्रैंडस्लैम विजेता रही सिमोना हालेप (Simona Halep) ने 33 साल की उम्र में टेनिस से संन्यास लेने की घोषणा की है। आपको बता दे की हालेप वर्ष 2017 में पहली बार वर्ल्ड रैंकिंग में नंबर एक पर पहुंची थी हालाँकि इस समय इनकी रैंकिंग 870वें स्थान पर थी। इनकी मुख्य उपलब्धियों की बात करें तो इन्होने वर्ष 2019 में विंबलडन में फाइनल में सेरेना विलियम्स को और 2018 में फ्रेंच ओपन में स्लोएन स्टीफंस को फाइनल में हराकर ग्रैंडस्लैम एकल खिताब जीते थे।
सिमोना का करियर वैसे विवादस्पद रहा है क्योंकि इन पर डोपिंग के दो उल्लंघन के आरोप लगे थे, जिसमें 2022 में अमेरिकी ओपन के दौरान डोप परीक्षण में विफल होना और एथलीट जैविक पासपोर्ट में अनियमितता शामिल है। हालाँकि अपने करियर में चोटों से जूझने और डोपिंग के कारण निलंबन झेलने वाली हालेप एक समय महिला टेनिस में शीर्ष पर थीं।