Forgot password?    Sign UP
‘राजेश निरवान’ बने नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के नए महानिदेशक

‘राजेश निरवान’ बने नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के नए महानिदेशक


Advertisement :

2025-01-31 : हाल ही में, वर्ष 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी श्री राजेश निरवान (IPS Rajesh Nirwan) को नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो (BCAS) के नए महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की इन्होने यहाँ इस पद पर "अमृत मोहन प्रसाद" का स्थान लिया है। इससे पहले प्रसाद नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो के प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे। वहीँ राजेश राजेश निरवान इससे पहले राजस्थान में होमगार्ड महानिदेशक के पद पर कार्यरत थे। इसके अलावा वह सीमा सुरक्षा बल (BSF) में भी काम कर चुके हैं।

About BCAS In Hindi -



◉ यह भारत सरकार की एक एजेंसी है।

◉ इसका मुख्यालय नई दिल्ली में स्थित है।

◉ इस संस्थान की स्थापना जनवरी 1978 में नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) में एक सेल के रूप में की गई थी।

◉ इसका मुख्य कार्य - हवाई अड्डों की सुरक्षा, अग्निशमन, और बचाव कार्यों की देखरेख करना।

◉ BCAS Full Form - Bureau of Civil Aviation Security

Provide Comments :


Advertisement :