
India Open 2025 : “विक्टर एक्सलसन” ने जीता पुरुष एकल का ख़िताब
2025-01-21 : हाल ही में, खेले गए India Open 2025 के पुरुष एकल मुकाबले में डेनमार्क के विक्टर एक्सलसन ने हांगकांग के ली चेउक यियू को सीधे सेटों में 21-16, 21-8 से मात देकर अब तक का अपना तीसरा इंडिया ओपन खिताब जीता है। आपको बता दे की इससे पहले एक्सलसन वर्ष 2017 व 2019 के इंडिया ओपन जीता है। वहीं महिला वर्ग में एकल का ख़िताब दक्षिण कोरिया की आन से-यंग ने थाईलैंड की पोनपावी चोचुवोंग को सीधे सेटों में हराकर जीता है।
India Open 2025 Winners -
◉ पुरुष एकल विजेता - विक्टर एक्सलसन (डेनमार्क)
◉ महिला एकल विजेता - आन से-यंग (दक्षिण कोरिया)
◉ पुरुष युगल विजेता - गोह स्ज़े फी & नूर इज़ुद्दीन (मलेशिया)
◉ महिला युगल विजेता - अरिसा इगाराशी & अयाको सकुरामोटो (जापान)
◉ मिश्रित युगल विजेता - जियांग झेन बांग & वेई या शिन (चीन)