
‘नोवाक जोकोविच’ बने सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम मैच जीतने वाले खिलाड़ी
2025-01-20 : हाल ही में, सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) स्विट्जरलैंड के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर को पछाड़कर अब तक के सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम मैच जीतने वाले खिलाड़ी बने है। आपको बता दे की जोकोविच की यह ग्रैंड स्लैम में 430वीं जीत है। वह फेडरर के 429 ग्रैंड स्लैम मुकाबले जीतने के आंकड़े से पार जा चुके है। ध्यान रहे की जोकोविच ने अब तक ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में 379 मैच जीते है, जबकि 51 मुकाबलों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा है।
नोवाक ने यह रिकॉर्ड मेलबर्न पार्क में ऑस्ट्रेलियन ओपन में टेनिस में बनाया है। यहाँ जोकोविच यदि फाइनल जीतते हैं तो यह उनका 25वां ग्रैंड स्लैम खिताब (सिंगल्स) होगा। एक ऐसा आंकड़ा जिसे कोई भी पुरुष या महिला कभी हासिल नहीं कर पाया। यह ऑस्ट्रेलियन ओपन में भी उनका 11वां खिताब होगा, जो मार्गरेट कोर्ट के सबसे अधिक खिताबों की बराबरी करेगा।