
भारतीय तेज गेंदबाज “वरुण आरोन” ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास
2025-01-12 : हाल ही में, भारतीय टीम के 35 वर्षीय तेज गेंदबाज वरुण आरोन (Varun Aaron) ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेने का ऐलान किया है। आपको बता दे की वरुण ने भारत के लिए नवंबर 2011 में टेस्ट डेब्यू मैच खेला था। जबकि 2015 में आखिरी टेस्ट खेला। वहीँ इन्होने अक्तूबर 2011 में वनडे डेब्यू किया था। जबकि 2014 में आखिरी मैच खेला। वे भारत के लिए 9 टेस्ट मैचों में 18 विकेट ले चुके हैं। जबकि 9 वनडे मैचों 11 विकेट ले चुके हैं।
काफी समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे वरुण (Varun Aaron Stats) ने लिस्ट ए के 88 मैचों में 141 विकेट लिए हैं। जबकि फर्स्ट क्लास मैचों में इन्होने कुल 173 विकेट झटके हैं। इनके IPL करियर की बात करें तो इन्होने कुल 52 मुकाबलों में शिरकत की। इस बीच 50 पारियों में 33.66 की औसत से वह 44 विकेट चटकाने में कामयाब रहे।