Forgot password?    Sign UP
Golden Globes Awards 2025 दिए गए, देखें विजेताओं की पूरी सूची...

Golden Globes Awards 2025 दिए गए, देखें विजेताओं की पूरी सूची...


Advertisement :

2025-01-06 : हाल ही में, गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स के 82वें संस्करण (Golden Globes Awards 2025) में पुरस्कार विजेताओं का ऐलान किया गया है जिसमे जैक्स ऑडियार्ड की फ्रेंच फिल्म "एमीलिया पेरेज" इस बार गोल्डन ग्लोब्स में ज्यूरी की फेवरेट नजर आई। इस फिल्म ने "बेस्ट नॉन-इंग्लिश लैंग्वेज मोशन पिक्चर" कैटेगरी में अवॉर्ड जीता। वहीँ टीवी की तरफ से अमेरिका-जापान के को-प्रोडक्शन में बने शो "शोगुन" का जलवा रहा।

Golden Globes 2025 Full List Of Winners -



◉ बेस्ट फिल्म (ड्रामा) - द ब्रुटलिस्ट (The Brutalist)

◉ बेस्ट फिल्म (म्यूजिकल या कॉमेडी) - एमिलिया पेरेज (Emilia Pérez)

◉ बेस्ट एनिमेटेड फिल्म - फ्लो (Flow) और विक्ड (Wicked)

◉ बेस्ट विदेशी भाषा फिल्म - एमिलिया पेरेज़ (Emilia Pérez)

◉ बेस्ट एक्ट्रेस (ड्रामा) - फर्नांडा टोरेस, फिल्म "आई एम स्टिल हियर" (I’m Still Here) के लिए

◉ बेस्ट एक्टर (ड्रामा) - एड्रियन ब्रॉडी, फिल्म "द ब्रुटलिस्ट" (The Brutalist) के लिए

◉ बेस्ट एक्ट्रेस (म्यूजिकल या कॉमेडी) - डेमी मूर, फिल्म "द सब्सटेंस" (The Substance) के लिए

◉ बेस्ट एक्टर (म्यूजिकल या कॉमेडी) - सेबेस्टियन स्टेन, फिल्म "ए डिफरेंट मैन" (A Different Man) के लिए

◉ बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस - ज़ो सलदाना, फिल्म "एमिलिया पेरेज़" (Emilia Pérez) के लिए

◉ बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर - किरन कल्किन, फिल्म "अ रियल पेन" (A Real Pain) के लिए

◉ बेस्ट डायरेक्टर - ब्रैडी कॉर्बेट, फिल्म "द ब्रुटलिस्ट" (The Brutalist) के लिए

◉ बेस्ट स्क्रीनप्ले - पीटर स्ट्रॉघन, फिल्म "कॉनक्लेव" (Conclave) के लिए

◉ बेस्ट ओरिजिनल स्कोर - ट्रेंट रेज़नर और एटिकस रॉस, फिल्म "चैलेंजर्स" (Challengers) के लिए

◉ बेस्ट ओरिजिनल गाना - एल माल" (El Mal), फिल्म "एमिलिया पेरेज़" (Emilia Pérez) से, संगीत और बोल: क्लेमेंट डुकोल, केमिली और जैक्स ऑडियार्ड

◉ बेस्ट टीवी सीरीज (ड्रामा) - शोगुन (Shōgun)

◉ बेस्ट टीवी सीरीज (म्यूजिकल या कॉमेडी) - हैक्स (Hacks)

◉ बेस्ट टीवी लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टीवी मूवी - बेबी रेनडियर (Baby Reindeer)

◉ बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी ड्रामा) - अन्ना सवाई, "शोगुन" (Shōgun) के लिए

◉ बेस्ट एक्टर (टीवी ड्रामा) - हिरोयुकी सनाडा, "शोगुन" (Shōgun) के लिए

◉ बेस्ट एक्ट्रेस (टीवी म्यूजिकल या कॉमेडी) - जीन स्मार्ट, "हैक्स" (Hacks) के लिए

◉ बेस्ट एक्टर (टीवी म्यूजिकल या कॉमेडी) - जेरेमी एलन व्हाइट, "द बियर" (The Bear) के लिए

◉ बेस्ट एक्ट्रेस (लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टीवी मूवी) - जोडी फॉस्टर, "ट्रू डिटेक्टिव: नाइट कंट्री" (True Detective: Night Country) के लिए

◉ बेस्ट एक्टर (लिमिटेड सीरीज, एंथोलॉजी सीरीज या टीवी मूवी) - कॉलिन फैरेल, "द पेंगुइन" (The Penguin) के लिए

◉ बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस (टेलीविजन) - जेसिका गनिंग, "बेबी रेनडियर" (Baby Reindeer) के लिए

◉ बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर (टेलीविजन) - तदानोबू असानो, "शोगुन" (Shōgun) के लिए

◉ बेस्ट स्टैंड-अप कॉमेडी (टेलीविजन) - अली वोंग, "सिंगल लेडी" (Single Lady) के लिए

About Golden Globe Awards In Hindi -



◉ Golden Globe Awards आस्कर पुरस्कार के बाद फिल्म और मनोरंजन जगत से जुड़े सबसे बड़े अवार्ड माने जाते हैं।

◉ इन अवार्ड्स को हार्वर्ड फारेन प्रेस एसोसिएशन (HFPA) की तरफ से दिया जाता है।

◉ इस पुरस्कार का उद्देश्य मनोरंजन जगत में उत्कृष्ट कार्य करने वालों का सम्मान करना है।

Provide Comments :


Advertisement :