Santosh Trophy 2024 : बंगाल की टीम बनी विजेता
2025-01-03 : हाल ही में, तेलंगाना के हैदराबाद में स्थित जीएमसी बालयोगी स्टेडियम में खेले गए फाइनल मुकाबले में पश्चिम बंगाल ने संतोष ट्रॉफी के 78वें संस्करण (Santosh Trophy 2024) में केरल को हराकर अब तक की अपनी 33वीं संतोष ट्रॉफी जितने में सफलता हासिल की है। आपको बता दे की पश्चिम बंगाल ने आखिरी बार वर्ष 2016-17 में और केरल ने वर्ष 2021-22 में ट्रॉफी जीती थी। सतोष ट्रॉफी में विजेता टीम को 5 लाख रुपये और उपविजेता टीम को 3 लाख रूपये का नकद पुरस्कार दिया जाता है।
About Santosh Trophy In Hindi -
◉ संतोष ट्रॉफी एक फुटबॉल प्रतियोगिता है।
◉ इस प्रतियोगिता में क्षेत्रीय फुटबॉल संघ तथा सरकारी संस्थानों की टीमें हिस्सा लेती हैं।
◉ इस प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष किया जाता है।
◉ इस प्रतियोगिता की शुरुआत वर्ष 1941 में हुई थी।
◉ इस प्रतियोगिता का नाम भारतीय फुटबॉल संघ के अध्यक्ष "संतोष के मनमथ नाथ रॉय चौधरी" के नाम पर रखा गया है।