Forgot password?    Sign UP
World Chess Championship 2024 : भारत के “डी गुकेश” ने जीता ख़िताब

World Chess Championship 2024 : भारत के “डी गुकेश” ने जीता ख़िताब


Advertisement :

2024-12-14 : हाल ही में, आयोजित हुई World Chess Championship 2024 के फाइनल मुकाबले में भारत के डी गुकेश (D Gukesh) ने चीन के चेस मास्टर डिंग लिरेन को हराकर चैंपियनशिप अपने नाम करने में सफलता हासिल की है। आपको बता दे की महज 18 साल के डी गुकेश अब शतरंज की दुनिया के सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चैम्पियन बन गए हैं। और इसके साथ ही गुकेश वर्ल्ड चेस चैम्पियन बनने वाले भारत के दूसरे प्लेयर बन गए हैं। ध्यान रहे की विश्वनाथन पहले भारतीय हैं।

सबसे कम उम्र के मामले में बात करें तो गुकेश से पहले रूस के दिग्गज "गैरी कास्पारोव" सबसे कम उम्र के वर्ल्ड चेस चैम्पियन थे, जिन्होंने वर्ष 1985 में अनातोली कार्पोव को हराकर 22 साल की उम्र में खिताब जीता था।

About D Gukesh In Hindi -



◉ गुकेश का जन्म 29 मई 2006 को चेन्नई में हुआ था।

◉ गुकेश के पिता डॉ रजनीकांत ENT स्पेशलिस्ट हैं।

◉ गुकेश की मां का नाम डॉ पद्मा है, जो एक माइक्रोबायोलॉजिस्ट हैं।

◉ गुकेश ने अपनी स्कूल की पढाई चेन्नई, तमिलनाडु के Velammal Vidhyalaya, Mel Ayannambakam school से की है।

◉ गुकेश वर्ष 2023 में 2700 से ऊपर हाइएस्ट FIDE रेटिंग पाने वाले यंगेस्ट प्लेयर बने थे।

Provide Comments :


Advertisement :