Forgot password?    Sign UP
UNEP Champions of the Earth Award 2024 : ‘माधव गाडगिल’ को मिला

UNEP Champions of the Earth Award 2024 : ‘माधव गाडगिल’ को मिला


Advertisement :

2024-12-12 : हाल ही में, प्रसिद्द इकोलॉजिस्ट माधव गाडगिल को UNEP Champions of the Earth Award 2024 मिला है। आपको बता दे की गाडगिल को ये पुरस्कार भारत के 4 ग्लोबल बॉयोडायवर्सिटी हॉटस्पॉट मे से एक पश्चिमी घाट में उनके काम के लिए मिला है। इसके अलावा अन्य विजेताओं में - ब्राजील की पहली आदिवासी मंत्री सोनिया गुआजाजारा, संयुक्त राज्य अमेरिका की आदिवासी अधिकारों की पैरोकार एमी बोवर्स कॉर्डालिस, रोम के पर्यावरण रक्षक गेब्रियल पौन, चीन के वैज्ञानिक लू क्यूई के शामिल हैं।

About UNEP Champions of the Earth Award In Hindi -



◉ इस पुरस्कार से दुनियाभर में पर्यावरण संरक्षण में सहयोग करने वाले लोगों को सम्मानित किया जाता है।

◉ इस अवार्ड की स्थापना वर्ष 2005 में की गयी थी।

◉ यह पुरस्कार चार श्रेणियों में दिया जाता है - नीति नेतृत्व, विज्ञान और नवाचार, उद्यमशीलता की दृष्टि और प्रेरणा और कार्रवाई।

Provide Comments :


Advertisement :