Forgot password?    Sign UP
World Television Day - 21st November

World Television Day - 21st November


Advertisement :

2024-11-22 : हाल ही में, 21 नवम्बर 2024 को दुनियाभर में विश्व टेलीविज़न दिवस (World Television Day - 21st November) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 21 नवम्बर को संचार और वैश्वीकरण में टेलीविजन नाटकों की भूमिका के बारे में लोगों में जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। ध्यान रहे की पहला विश्व टेलीविजन मंच 21 नवंबर 1996 को हुआ और संयुक्त राष्ट्र महासभा ने इस दिन को विश्व टेलीविजन दिवस के रूप में चिह्नित किया। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Accessibility" रखी गयी है।

About Television In Hindi -



◉ टेलिविजन जनसंचार का एक ऐसा माध्यम है, जिससे मनोरंजन, शिक्षा, खबर और राजनीति से जुड़ी गतिविधियों के बारे में सूचनाएं मिलती हैं।

◉ यह शिक्षा और मनोरंजन दोनों का एक स्वास्थ्यपरक स्रोत है।

Provide Comments :


Advertisement :