Forgot password?    Sign UP
जस्टिस “बीआर गवई” बने NALSA के नए कार्यकारी अध्यक्ष

जस्टिस “बीआर गवई” बने NALSA के नए कार्यकारी अध्यक्ष


Advertisement :

2024-11-15 : हाल ही में, सुप्रीम कोर्ट के जज जस्टिस भूषण रामकृष्ण गवई (BR Gavai) को राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण (NALSA) का नया कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की गवई ने यहाँ इस पद पर चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (सीजेआई) जस्टिस संजीव खन्ना का स्थान लिया है। NALSA की परंपरा के अनुसार, कार्यकारी अध्यक्ष का पद भारत के सुप्रीम कोर्ट के दूसरे सबसे सीनियर जज के पास होता है।

About Justice Bhushan Ramkrishna Gavai -



◉ 24 नवंबर 1960 को जन्मे जस्टिस गवई का पूरा नाम भूषण रामकृष्ण गवई है।

◉ जस्टिस गवई ने कानून की पढ़ाई पूरी करने के बाद महज 25 साल की उम्र में वकालत की शुरुआत की थी।

◉ जस्टिस गवई 14 नवंबर 2013 को बॉम्बे हाई कोर्ट के जज बने, जहां 16 साल तक सेवा दी।

◉ इसके बाद 24 मई 2019 को उनका सुप्रीम कोर्ट में तबादला हुआ था।

◉ ध्यान रहे की वह साल 2010 में जस्टिस केजी बालाकृष्णन के सुप्रीम कोर्ट से रिटायर होने के बाद 9 वर्षों के दौरान उच्चतम न्यायालय में नियुक्त होने वाले पहले दलित जज हैं।

Provide Comments :


Advertisement :