World Elephant Day - 12th August
2024-08-14 : हाल ही में, 12 अगस्त 2024 को दुनियाभर में विश्व हाथी दिवस (World Elephant Day - 12th August) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की एशियाई और अफ्रीकी हाथियों की दुर्दशा के बारे में जागरूकता पैदा करने और ध्यान आकर्षित करने के लिए यह दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Personifying prehistoric beauty, theological relevance, and environmental importance" रखी गयी है।
इस दिन को पहली बार 12 अगस्त, 2012 को लॉन्च किया गया था। ध्यान रहे की विश्व हाथी दिवस की स्थापना कनाडा के फिल्म निर्माता पेट्रीसिया सिम्स और थाईलैंड के हाथी पुनरुत्पादन फाउंडेशन, एचएम क्वीन सिरिकिट की एक पहल द्वारा की गई थी।
Elephants In India -
वर्ष 2017 में हुई हाथियों की गिनती के अनुसार भारत में 30 हजार हाथी हैं, लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या कम होती जा रही है। भारत में इस समय 27 हजार हाथी बचे हैं। इसके अलावा इस रिपोर्ट में बताया गया की 02 हजार से ज्यादा हाथियों को बंधक बनाया गया है।