Paris Olympics 2024 : भारत ने जीते कुल 6 पदक
2024-08-12 : हाल ही में, Paris Olympics 2024 के खेलों का समापन्न हुआ है जिसमे भारत के 117 सदस्यीय दल ने कुल छ: पदक अपने नाम किए है। इन छ: पदकों में भारत ने एक मेडल सिल्वर और बाकी पांच ब्रॉन्ज जीते है। आपको बता दे की भारत इस प्रदर्शन के साथ ओलंपिक की मेडल टैली में 71वें नंबर पर रहा है। ध्यान रहे की मेडल टैली की रैंकिंग गोल्ड मेडल की गिनती से बनती है। और यही कारण है कि भारत मेडल टैली में काफी नीचे पाया गया है।
इस बार की ओलिंपिक मेडल टैली में अमेरिका 40 गोल्ड, 44 सिल्वर और 42 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर नंबर 1 है। दूसरे नंबर पर चीन और तीसरे नंबर पर जापान है। भारत ने आजतक ओलिंपिक खेलों में कुल 41 मेडल जीते हैं। इसमें 10 गोल्ड, 10 सिल्वर और 21 ब्रॉन्ज मेडल शामिल हैं।
Paris Olympics India Medal Winners List -
◉ मनु भाकर - ब्रॉन्ज, 10 मीटर एयर पिस्टल
◉ मनु भाकर & सरबजोत सिंह - ब्रॉन्ज, 10 मीटर एयर पिस्टल मिक्स्ड टीम
◉ स्वप्निल कुसाले - ब्रॉन्ज, मेन्स 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन
◉ भारतीय हॉकी टीम - ब्रॉन्ज, पुरुष हॉकी
◉ नीरज चोपड़ा - सिल्वर, पुरुषों का भाला फेंक (जैवलिन थ्रो)
◉ अमन सहरावत - ब्रॉन्ज , पुरुष 57 किग्रा कुश्ती