
National Handloom Day - 07th August
2024-08-08 : हाल ही में, 07 अगस्त 2024 को भारतभर में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस (National Handloom Day - 07th August) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की 07 अगस्त 1905 में स्वदेशी आंदोलन शुरू हुआ था और इसी दिन कोलकाता के टाउनहॉल में एक महा जनसभा में स्वदेशी आंदोलन (Swadeshi Andolan) की औपचारिक रूप से शुरुआत की गई थी। भारत सरकार इसी की याद में हर वर्ष 7 अगस्त को राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाती है।
ध्यान दे की 7 अगस्त 2015 को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में कॉलेज ऑफ मद्रास के शताब्दी कॉरिडोर पर राष्ट्रीय हथकरघा दिवस का उद्घाटन किया था, जिसके बाद से यह प्रतिवर्ष मनाया जाता है। इस वर्ष 10वां राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया जा रहा है।
इस दिवस को मनाने का मुख्य उद्देश्य - हथकरघा उद्योग के महत्व एवं आमतौर पर देश के सामाजिक आर्थिक विकास में इसके योगदान के बारे में जागरूकता फैलाना है।