Forgot password?    Sign UP
‘ओम बिड़ला’ बने 18वीं लोकसभा के नए अध्यक्ष

‘ओम बिड़ला’ बने 18वीं लोकसभा के नए अध्यक्ष


Advertisement :

2024-06-28 : हाल ही में, बीजेपी नेता ओम बिरला (Om Birla) को 18वीं लोकसभा के नए अध्यक्ष के रूप में चुना गया है। आपको बता दे की ये पांचवीं बार है जब किसी लोकसभा स्पीकर को दोबारा चुना गया है। वर्तमान समय में ओम बिरला राजस्थान की कोटा सीट से सांसद हैं। आमतौर पर लोकसभा स्पीकर का पद सत्तारूढ़ पार्टी या गठबंधन के पास होता है, जबकि डिप्टी स्पीकर का विपक्ष को मिलता है। यदि किसी कारणवश स्पीकर का पद खाली है तो संविधान के अनुच्छेद 95(1) के तहत डिप्टी स्पीकर सदन की अध्यक्षता करते हैं।

इससे पहले के इतिहास पर नजर डालें तो वर्ष 1990 से लेकर 2014 तक डिप्टी स्पीकर का पद विपक्ष के पास था। और वर्ष 2014 से 2019 तक ये पद सत्तारूढ़ गठबंधन के पास रहा। वहीँ पिछली लोकसभा में वर्ष 2019 से 2024 तक डिप्टी स्पीकर का पद खाली ही रहा था।

About Om Birla In Hindi -



◉ ओम बिरला का जन्म 04 दिसंबर 1962 को कोटा राजस्थान में हुआ था।

◉ ओम बिरला अखिल भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रह चुके हैं।

◉ वे अपने राजनीतिर सफर के दौरान नेशनल कोल इंडिया लिमिटेड, नई दिल्ली और नेहरू युवा केन्द्र, नई दिल्ली के डायरेक्टर रह चुके हैं।

◉ ओम बिरला को साल 2014 के लोकसभा चुनाव में भी कोटा सीट से बड़ी सफलता मिली थी। उन्होंने तब कांग्रेस के इज्यराज सिंह को हराया था।

Provide Comments :


Advertisement :