Forgot password?    Sign UP
‘ले. ज. उपेन्द्र द्विवेदी’ बने भारतीय थलसेना के नए सेनाध्यक्ष

‘ले. ज. उपेन्द्र द्विवेदी’ बने भारतीय थलसेना के नए सेनाध्यक्ष


Advertisement :

2024-06-12 : हाल ही में, केंद्र सरकार ने नए सेनाध्यक्ष के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल उपेन्द्र द्विवेदी (Lt Gen Upendra Dwivedi) को नियुक्त किया है। आपको बता दे की उपेन्द्र इस पद पर मनोज पांडे का स्थान लेंगे, जिनका कार्यकाल 30 जून को समाप्त होने जा रहा है। फ़िलहाल द्विवेदी PVSM, AVSM वर्तमान में भारतीय थल सेना के उपप्रमुख के रूप में कार्यरत हैं। द्विवेदी को परम विशिष्ट सेवा पदक (पीवीएसएम), अति विशिष्ट सेवा पदक (एवीएसएम) और तीन जीओसी-इन-सी प्रशस्ति कार्ड से सम्मानित किया जा चुका है।

About Lt Gen. Upendra Dwivedi -



◉ उपेंद्र द्विवेदी का जन्म 1 जुलाई, 1964 को हुआ था।

◉ उपेंद्र द्विवेदी नेशनल डिफेंस एकेडमी के पूर्व छात्र रहे हैं।

◉ इनको दिसंबर, 1984 में जम्मू-कश्मीर राइफल्स की 18वीं बटालियन में भर्ती किया गया था।

◉ द्विवेदी ने रेजिमेंट (18 जम्मू और कश्मीर राइफल्स), ब्रिगेड (26 सेक्टर असम राइफल्स), DIG असम राइफल्स (पूर्वी) और 9 कॉर्प्स में सेवाएं दी हैं।

◉ 35 साल से ज्यादा के करियर में उन्होंने कई अहम पदों की जिम्मेदारी संभाली है।

◉ उन्होंने ऑपरेशन रक्षक के दौरान चौकीबल में विद्रोह के खिलाफ कार्रवाई, मणिपुर के असम राइफल सेक्टर में बटालियन का नेतृत्व किया था।

Provide Comments :


Advertisement :