
National Technology Day - 11th May
2024-05-11 : हाल ही में, 11 मई 2024 को पुरे भारत में राष्ट्रीय प्रोद्योगिकी दिवस (National Technology Day - 11th May) मनाया गया है। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 11 मई को इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि - भारत में निर्मित देश के पहले एयरक्राफ्ट हंस-3 ने 11 मई को सफलतापूर्वक उड़ान परीक्षण किया था। इसके अलावा भारत में बना त्रिशूल मिसाइल का सफल परीक्षण भी 11 मई को हुआ था।
इन सबके अलावा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस की शुरुआत साल 1998 में हुए पोखरण परमाणु टेस्ट से हुई थी। भारत ने साल 1998 में “11 मई” के दिन ही अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल में अपना दूसरा सफल परमाणु परीक्षण किया था। यह परमाणु परीक्षण पोखरण, राजस्थान में किया गया था। प्रौद्योगिकी के क्षेत्र में एक बहुत बड़ी उपलब्धि प्राप्त होने के उपलक्ष्य में ही राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष इस दिवस की थीम - "School to Startups-Igniting Young Minds to Innovate" रखी गयी है।