Forgot password?    Sign UP
World Thalassaemia Day - 08th May

World Thalassaemia Day - 08th May


Advertisement :

2024-05-09 : हाल ही में, 08 मई 2024 को दुनियाभर में विश्व थैलेसीमिया दिवस (World Thalassaemia Day - 08th May) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की इस दिवस को प्रतिवर्ष 08 मई को लोगों को रक्त संबंधित इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से मनाया जाता है। ध्यान रहे की थैलेसीमिया बच्चों को उनके माता-पिता से मिलने वाला आनुवांशिक रक्त रोग है, इस रोग की पहचान बच्चे में 3 महीने बाद ही हो पाती है।

इस वर्ष इस दिवस की थीम - "Empowering Lives, Embracing Progress: Equitable and Accessible Thalassaemia Treatment for All" रखी गयी है। जिसका उद्देश्य थैलेसीमिया देखभाल में अंतर को कम करने के लक्ष्य के साथ बीमारी से प्रभावित व्यक्तियों की समझ और विशेषज्ञता को बढ़ाना है।

Thalassaemia Symptoms In Hindi -



यहाँ हम निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा आपको थैलेसीमिया रोग के लक्षणों से अवगत करा रहे है, जो इस प्रकार है...

◉ बार-बार बीमारी होना।

◉ सर्दी - जुकाम बने रहना।

◉ कमजोरी और उदासी रहना।

◉ आयु के अनुसार शारीरिक विकास न होना।

◉ शरीर में पीलापन बना रहना।

◉ दांत बाहर की ओर निकल आना।

◉ सांस लेने में तकलीफ होना।

Thalassaemia Prevention Tips In Hindi -



यहाँ हम निम्नलिखित बिन्दुओं द्वारा आपको थैलेसीमिया रोग से बचाव के बारें में में अवगत करा रहे है, जो इस प्रकार है...

◉ विवाह से पहले महिला-पुरुष की रक्त की जांच कराएं।

◉ मरीज का हीमोग्लोबिन 11 या 12 बनाए रखने की कोशिश करें।

◉ समय पर दवाइयां लें और इलाज पूरा लें।

Provide Comments :


Advertisement :