Border Roads Organisation Raising Day - 07th May
2024-05-09 : हाल ही में, 07 मई 2024 को पुरे भारत में सीमा सड़क संगठन का 65वां स्थापना दिवस (Border Roads Organisation Raising Day - 07th May) मनाया गया है। आपको बता दे की इस संगठन की स्थापना वर्ष 1960 में हुई थी उस समय संगठन के पास केवल दो परियोजनाएं – पूर्व में प्रोजेक्ट टस्कर (अब वर्तक) और उत्तर में प्रोजेक्ट बीकन थी। आज इस संगठन का 11 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों में विस्तार हो चुका है और इस समय सीमा सड़क संगठन 18 परियोजनाओं पर कार्य करने वाला एक महत्वपूर्ण संगठन बन गया है।
इस सगठन की ताकत हम इस कदर समझ सकते है की अब इसने ऊंचाई वाले और कठिन बर्फीले क्षेत्रों में अग्रणी बुनियादी ढांचा निर्माण एजेंसी के रूप में अपनी साख स्थापित कर ली है। इस संगठन को बनाने का प्रमुख उद्देश्य यह था कि आजादी के बाद भारत की सीमाएं और सुदूरवर्ती इलाके जहां पर संसाधन आसानी से नहीं पहुंच सकते हैं, ऐसी जगहों पर एक ऐसे बेसिक इंफ्रास्ट्रक्टर का निर्माण किया जाए ताकि भारतीय सेना यहां पहुंचकर इन इलाकों को सुरक्षित रख सके।