Forgot password?    Sign UP
Lata Dinanath Mangeshkar Award 2024 : ‘अमिताभ बच्चन’ को मिला

Lata Dinanath Mangeshkar Award 2024 : ‘अमिताभ बच्चन’ को मिला


Advertisement :

2024-04-27 : हाल ही में, हुई घोषणा के अनुसार तीसरा लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार (Lata Dinanath Mangeshkar Award 2024) भारत के प्रसिद्द अभिनेता "अमिताभ बच्चन" को दिया गया है। पाठकों को बता दे की सुर कोकिला स्वर्गीय "लता मंगेशकर" की याद में उनके परिवार ने वर्ष 2022 में लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार शुरू करने का एलान किया है। लता मंगेशकर और उनके पिता दीनानाथ मंगेशकर की याद में ये पुरस्कार हर साल 24 अप्रैल को मास्टर दीनानाथ मंगेशकर की पुण्यतिथि पर देश की किसी ऐसी शख्सियत को दिया जाएगा जिन्होंने पूरा जीवन देश और समाज की निस्वार्थ सेवा में समर्पित कर दिया हो।

ध्यान रहे की पहला लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार भारत के प्रधानमंत्री श्री "नरेन्द्र दामोदर दास मोदी" को दिया गया था। वहीँ पिछले वर्ष यह सम्मान आशा भोसले को दिया गया था।

सभी पुरस्कार विजेता इस प्रकार है...



⦿ लता दीनानाथ मंगेशकर पुरस्कार : अमिताभ बच्चन

⦿ मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (संगीत) : ऐ आर रहमान

⦿ मास्टर दीनानाथ पुरस्कार (विशेष) : रणदीप हुड्डा

About Lata Mangeshkar In Hindi -



⦿ लता मंगेशकर का जन्म 28 सितम्बर 1929 को इन्दौर में हुआ था।

⦿ लता ने कुछ हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया था जिनमे - मंगला गौर (1942), माझे बाल (1943), गजभाऊ (1944), बड़ी मां (1945), जीवन यात्रा (1946) जैसी फिल्मों में लता ने छोटी-मोटी भूमिकाएं अदा की थी।

⦿ लता मंगेशकर ने अपना पहला हिंदी फिल्मी गाना साल 1949 में आई फिल्म "महल" के लिए गाया था।

⦿ लता को भारत सरकार की तरफ से - 1969 में पद्म भूषण, 1989 में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार, 1999 में पद्म विभूषण और वर्ष 2001 में भारत रत्न पुरस्कार मिला था।

⦿ लता मंगेशकर का निधन 06 फरवरी 2022 को हुआ था।

Provide Comments :


Advertisement :