Forgot password?    Sign UP
कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री “ब्रायन मुलरोनी” का 84 वर्ष की उम्र में निधन

कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री “ब्रायन मुलरोनी” का 84 वर्ष की उम्र में निधन


Advertisement :

2024-03-01 : हाल ही में, कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री रहे ब्रायन मुल्रोनी (Brian Mulroney) का 84 वर्ष की आयु में निधन हुआ है। आपको बता दे की इन्होने कनाडा के 18वें प्रधानमंत्री के रूप में अपना कार्यभार संभाला था। इन्होने वर्ष 1984 में प्रोग्रेसिव कंजर्वेटिव पार्टी का नेतृत्व करके कनाड़ा के इतिहास में सबसे बड़ा बहुमत हासिल किया था। इससे पहले एक मजदूर वर्ग के परिवार में जन्मे मुलरोनी ने एक विश्वविद्यालय के छात्र के रूप में प्रधानमंत्री जॉन डाइफेनबेकर के सलाहकार बन गए थे।

About Canada In Hindi -



◉ यह उत्तरी अमेरिका का एक देश है जिसमें दस प्रान्त और तीन केन्द्र शासित प्रदेश शामिल हैं।

◉ इस देश का कुल क्षेत्रफल 9,984,670 वर्ग किलोमीटर है।

◉ इस देश की राजधानी "ओटावा" नामक शहर है।

◉ इस देश की मुद्रा "कैनेडियन डॉलर" है।

◉ क्षेत्रफल की दृष्टि से यह दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश है, पहले स्थान पर रूस का नंबर आता है।

Provide Comments :


Advertisement :