
मशहूर गायक ‘पंकज उधास’ का 72 वर्ष की उम्र में निधन
2024-02-27 : हाल ही में, मशहूर गायक ‘पंकज उधास (Pankaj Udhas)’ का 72 वर्ष की उम्र में उम्र सम्बन्धित बिमारियों के कारण निधन हुआ है। 17 मई 1951 को गुजरात के जीतपुर में जन्मे पंकज ने म्यूजिकल करियर की शुरुआत महज 6 साल की उम्र से ही कर दी थी। वर्ष 1980 में उनका पहला एल्बम "आहट" आया था। उनके प्रसिद्द गानों में - "जिएं तो जिएं कैसे बिन आपके", "चिट्ठी आई है", "चांदी जैसा रंग है तेरा", "ना कजरे की धार, ना मोतियों के हार" आदि शामिल हैं।
वर्ष 2006 में भारत सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया था। इनके प्रसिद्द एलबम्स में - आहट, मुक़र्रर, तरन्नुम, नबील, नायाब, शगुफ्ता, अमन, महफ़िल, राजुअत, बैसाखी , गीतनुमा, याद, स्टॉलेन मूवमेंट्स, कभी आँसू कभी खुशबू कभी नाघुमा, हमनशीं, आफरीन, वो लड़की याद आती है, रुबाई, महक, घूंघट, मुस्कान, इन सर्च ऑफ मीर, हसरत, भालोबाशा, एंडलेस लव और शायर आदि शामिल है।