World NGO Day - 27th February
2024-02-27 : हाल ही में, 27 फरवरी 2024 को दुनियाभर में विश्व NGO दिवस (World NGO Day - 27th February) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की विश्व एनजीओ दिवस लंदन में "मार्किस लियोरस स्केडमिस" के दिमाग की उपज थी। यह दुनिया भर के विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के साथ मनाने, याद करने और सहयोग करने के लिए हर साल 27 फरवरी को आयोजित किया जाता है।
इस वर्ष इस दिवस की थीम - Building a Sustainable Future: The Role of NGOs in Achieving the Sustainable Development Goals (SDGs) रखी गयी है। ध्यान दे की वर्ष 2010 में बाल्टिक सागर राज्यों की परिषद के IX बाल्टिक सागर एनजीओ फोरम के 12 सदस्य देशों की ओर से आधिकारिक रूप से मान्यता प्राप्त और घोषित किया गया था और पहली बार 2014 में संयुक्त राष्ट्र, यूरोपीय संघ के नेताओं और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों द्वारा इसे चिह्नित किया गया था।