Forgot password?    Sign UP
‘संजय कुमार जैन’ बने IRCTC के नए चेयरमैन & प्रबंध निदेशक

‘संजय कुमार जैन’ बने IRCTC के नए चेयरमैन & प्रबंध निदेशक


Advertisement :

2024-02-17 : हाल ही में, भारतीय रेलवे यातायात सेवा (IRTS) के 1990 बैच के अधिकारी ‘संजय कुमार जैन (Sanjay Kumar Jain)’ को IRCTC का नया चेयरमैन और प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की जैन के पास रेल मंत्रालय, सार्वजनिक उपक्रमों और लोक उद्यम विभाग सहित सरकार के अहम विभागों को संभालने का तीन दशक से ज्‍यादा का अनुभव है। और इससे पहले वह रेलवे में कई अहम पदों पर कार्य कर चुके हैं। इनके योगदान को रेल मंत्रालय द्वारा सराहनीय सेवाओं के लिए रेल मंत्री पुरस्कार सहित प्रतिष्ठित पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है।

About IRCTC In Hindi -



◉ यह भारत सरकार के रेल मंत्रालय के अधीन एक सार्वजनिक क्षेत्र का उपक्रम है।

◉ IRCTC की स्थापना वर्ष 1999 में हुई थी।

◉ IRCTC इंटरनेट के माध्यम के जरिए काम करता है यह भारतीय रेलवे के लिए खानपान, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट बुकिंग जैसी सेवाएं प्रदान करती है।

◉ IRCTC Full Form - Indian Railway Catering and Tourism Corporation.

Provide Comments :


Advertisement :