Forgot password?    Sign UP
वाइस एडमिरल ‘एएन प्रमोद’ बने भारतीय नौसेना संचालन के नए महानिदेशक

वाइस एडमिरल ‘एएन प्रमोद’ बने भारतीय नौसेना संचालन के नए महानिदेशक


Advertisement :

2024-01-16 : हाल ही में, वाइस एडमिरल ए एन प्रमोद (A. N. Pramod) को भारतीय नौसेना में नौसेना संचालन महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। आपको बता दे की 38वें इंटीग्रेटेड कैडेट कोर्स, नौसेना अकादमी, गोवा के पूर्व छात्र, प्रमोद को 1 जुलाई, 1990 को भारतीय नौसेना में नियुक्त किया गया था। इस नियुक्ति से पहले उन्होंने महत्वपूर्ण स्टाफ नियुक्तियों पर भी काम किया है जिनमें संयुक्त निदेशक, नौसेना वायु स्टाफ, संयुक्त निदेशक, निदेशक और विमान अधिग्रहण के प्रधान निदेशक शामिल हैं।

वाइस एडमिरल ‘एएन प्रमोद’ फ्लैग ऑफिसर एक कैट ‘ए’ सी किंग एयर ऑपरेशंस ऑफिसर और एक संचार और इलेक्ट्रॉनिक्स युद्ध विशेषज्ञ है। उनकी महत्वपूर्ण जलपोत नियुक्तियों में फ्लीट ऑपरेशंस ऑफिसर, वेस्टर्न फ्लीट, आईएन जहाजों की कमान अभय, शार्दुल और सतपुड़ा, कार्यकारी अधिकारी राजपूत, एससीओ सुजाता और जीओ II किरपान शामिल हैं।

Provide Comments :


Advertisement :