Forgot password?    Sign UP
World Disability Day - 03rd December

World Disability Day - 03rd December


Advertisement :

2023-12-04 : हाल ही में, 03 दिसम्बर 2023 को दुनियाभर में विश्व विकलांग दिवस (World Disability Day - 03rd December) मनाया गया है। पाठकों को बता दे की यह दिवस प्रतिवर्ष 03 दिसम्बर को विकलांग व्यक्तियों के प्रति करुणा, आत्म-सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के समर्थन के उद्देश्य से मनाया जाता है। ध्यान दे की इस दिवस के लिए वार्षिक ऑब्जरवेशन की घोषणा यूनाइटेड नेशंस ने जनरल असेम्बली रेजोल्यूशन में वर्ष 1992 में की थी।

इस वर्ष इस दिवस की थीम - United in action to rescue and achieve the sustainable development goals for, with and by persons with disabilities रखी गयी है।

वर्तमान समय की बात करें तो दिव्यांगता को समाज में एक कलंक के तौर पर देखा जाता है। यह दिवस ऐसे में लोगों में दिव्यांगता मामले की समझ बढ़ाने, दिव्यांगजनों के सामाजिक सम्मान की स्थापना, उनके अधिकारों एवं कल्याण पर ध्यान केंद्रित कराने के उद्देश्यों हेतु बहुत ही अहम है।

Provide Comments :


Advertisement :