Forgot password?    Sign UP
India’s first female airport firefighter : ‘दिशा नाइक’ बनी

India’s first female airport firefighter : ‘दिशा नाइक’ बनी


Advertisement :

2023-11-30 : हाल ही में, गोवा की दिशा नाइक (Disha Naik) एयरोड्रम रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग फोर्स (ARFF) का हिस्सा बनने वाली प्रथम भारतीय महिला बन गई हैं। आपको बता दे की दिशा ने यहाँ क्रैश फायर टेंडर संचालन के क्षेत्र में सफलता हासिल कर नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले दिशा ने तमिलनाडु के नामक्कल में 6 महीने की बेहद मुश्किल ट्रेनिंग ली थी। इस ट्रेनिंग में उन्हें सीएफटी ऑपरेटर की चुनौतीपूर्ण भूमिका के लिए आवश्यक कौशल और नॉलेज के बारे में विस्तार से बताया है।

दिशा वर्ष 2021 में अग्निशमन विभाग में शामिल हुईं थीं। ध्यान रहे की एयरोड्रम रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग फोर्स (ARFF) एक अग्निशमन है, जो विमानन दुर्घटनाओं और आपातकालीन स्थिति में बचाव का काम करती है। फ़िलहाल दिशा उत्तरी गोवा में मनोहर परिकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की एयरोड्रम रेस्क्यू एंड फायर फाइटिंग इकाई में फायर फाइटर के रूप में कार्यरत हैं।

Provide Comments :


Advertisement :