Forgot password?    Sign UP
NCC Raising Day - 4th Sunday in November Month

NCC Raising Day - 4th Sunday in November Month


Advertisement :

2023-11-26 : हाल ही में, 26 नवम्बर 2023 को पुरे भारत में राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC Raising Day - 4th Sunday in November Month) का 75वां स्थापना दिवस मनाया गया है। बता दे की नई दिल्ली में अपने मुख्यालय के साथ राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps) भारतीय सैन्य कैडेट कोर का एक समूह है। प्रथम विश्व युद्ध के दौरान ब्रिटिश सेना ने सैनिकों की कमी महसूस की। इसके बाद ब्रिटिश शासक भारतीय छात्रों को सैन्य ज्ञान देना चाहते थे, जिससे कि उनकी फौज में अच्छे ऑफिसर व सैनिक शामिल हो सके और उनकी सेना मजबूत हो सके।

इसी को ध्यान में रखते हुए 1917 में यूनिवर्सिटी कोर (U.C.) की स्थापना की गई, जिसका पहला बैच (3 नवंबर 1917) कलकत्ता विश्वविद्यालय ने अपने यहां स्थापित किया।

About National Cadet Corps In Hindi -



◉ वर्ष 1948 में, भारत की आजादी के बाद, NCC की स्थापना 15 जुलाई 1948 को नई दिल्ली में, 1948 में नवंबर के चौथे रविवार को हुई थी।

◉ ट्रेनिंग कोर को अंग्रेजों ने साल 1942 में दूसरे विश्व युद्ध के दौरान शुरू किया गया था।

◉ NCC एक वॉलेंटियरी ऑर्गनाइजेशन है, जिसे स्कूल, कॉलेज में पढ़ने वाले युवा अपनी इच्छा से ज्वॉइन कर सकतें हैं।

◉ कैडिडेट्स को छोटे हथियारों और परेड में बुनियादी सैन्य से संबंधित प्रशिक्षण दिया जाता है।

◉ NCC में 4 तरह की डिविजन हैं जिसमें से 2 डिविजन लड़कियों के लिए और 2 डिविजन लड़कों के लिए हैं। लड़कों की डिविजन को जूनियर डीविसन (Junior Division) और सीनियर डीविजन (Senior Division) कहते हैं और लड़कियों की डिविजन को जूनियर विंग (Junior Wing) और सीनियर विंग (Senior Wing) कहा जाता है।

Provide Comments :


Advertisement :