Forgot password?    Sign UP
‘एकता कपूर’ बनी Emmy Award जितने वाली प्रथम भारतीय महिला

‘एकता कपूर’ बनी Emmy Award जितने वाली प्रथम भारतीय महिला


Advertisement :

2023-11-22 : हाल ही में, 51वें इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड्स (Emmy Awards 2023) की घोषणा हुई है जिसमे प्रोड्यूसर-डायरेक्टर एकता कपूर को डायरेक्टरेट अवॉर्ड मिला है। आपको बता दे की यह पहली बार है जब किसी भारतीय को इस अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। इसके अलावा कॉमेडियन वीर दास ने कॉमेडी के लिए इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड जीता है। गौरतलब है कि इससे पहले 2021 में भी वीर दास को उनके कॉमेडी शो "टू इंडिया" के लिए एम्मी इंटरनेशनल अवॉर्ड्स के लिए नामांकित किया गया था लेकिन तब वो यह अवॉर्ड जीत नहीं पाए थे।

About Emmy Awards -



◉ एमी अवॉर्ड्स को टेलीविजन अकादमी द्वारा दिए जाने वाला सर्वोच्च सम्मान माना जाता है।

◉ एमी अवॉर्ड एकेडमी ऑफ टेलीविजन आर्ट्स एंड साइंसेज (ATAS) की ओर से दिया जाता है।

◉ एमी अवॉर्ड्स सेरेमनी की शुरुआत 1946 में सिड कैसिड ने की थी।

◉ ध्यान रहे की पहला एमी अवॉर्ड्स सेरेमनी 25 जनवरी, 1949 को हॉलीवुड एथलेटिक क्लब में हुआ था।

Provide Comments :


Advertisement :