Forgot password?    Sign UP
‘जेवियर माइली’ बने अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति

‘जेवियर माइली’ बने अर्जेंटीना के नए राष्ट्रपति


Advertisement :

2023-11-22 : हाल ही में, दक्षिणपंथी नेता "जेवियर माइली (Javier Milei)" ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है। इस बार हुए राष्ट्रपति चुनाव में उन्हें 56 प्रतिशत वोट प्राप्त हुए है। आपको बता दे की उन्होंने इस चुनाव में अर्जेंटीना के पूर्व वित्त मंत्री और राष्ट्रपति पद की उम्मीदवार सर्जिया मासा को हराया है। जेवियर माइली ने अर्जेंटीना में बढ़ती गरीबी पर जनता के बीच गहरे होते असंतोष के बीच लोगों से कई बड़े वादे किए हैं।

फ़िलहाल अर्जेंटीना में मुद्रास्फीति 140 प्रतिशत से ऊपर पहुंच गई है, बढ़ती हुई महंगाई की वजह से देश में गरीबी बद से बदतर हो गई है। जेवियल माइली ने अर्जेंटीना में महंगाई पर लगाम लगाने के लिए जनता से वादा किया है। इसी को देखते हुए अर्जेंटीना की जनता ने माइली को बहुमत से चुनाव जिताया है।

About argentina country in hindi -



◉ यह दक्षिण अमेरिका में स्थित एक देश है।

◉ क्षेत्रफल एवं जनसंख्या की दृष्टि से दक्षिणी अमरीका का ब्राजील देश के बाद दूसरा बड़ा देश है जिसका कुल क्षेत्रफल: 27,76,656 वर्ग KM है।

◉ अर्जेंटीना में उपयोग में लाई जाने वाली मुद्रा अर्जेंटीना पेसो है।

◉ पेसो के लिए मुद्रा कूट ARS, और मुद्रा चिह्न $ है।

◉ इस देश की राजधानी ब्यूनस आयर्स (Buenos Aires) है व् इस शहर में लगभग 2,890,151 लोग रहते है।

◉ अर्जेंटीना ने 9 जुलाई 1816 में स्पेन से स्वतंत्रता हासिल की थी।

◉ इस देश की सीमाएं उत्तर में बोलिविया एवं पैराग्वे, पूर्व में उरुग्वे तथा ब्राजील और पश्चिम में चिली से लगती है।

Provide Comments :


Advertisement :