Forgot password?    Sign UP
‘डायना एडुल्जी’ बनी ICC Hall of Fame में शामिल होने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर

‘डायना एडुल्जी’ बनी ICC Hall of Fame में शामिल होने वाली प्रथम भारतीय महिला क्रिकेटर


Advertisement :

2023-11-17 : हाल ही में, 17 वर्षों तक भारतीय महिला क्रिकेट टीम का प्रतिनिधित्व करने वाली "डायना एडुल्जी" ICC Hall of Fame में शामिल होने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बनी हैं। आपकी बेहतर जानकारी के लिए बता दे की इन्होने भारत के लिए 20 टेस्ट और 34 वनडे खेले हैं और क्रमशः 63 और 46 विकेट हासिल किए हैं। डायना के अलावा साथ - साथ में भारतीय टीम के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग और श्रीलंका के अरविंदा डी सिल्वा को ICC के हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है।

About ICC Hall of Fame In Hindi-



◉ आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम ऐसा सूची है जिसका मुख्य उद्देश्य क्रिकेट इतिहास के दिग्गज खिलाड़ियों की उपलब्धियों को पहचान कर उन्हें सम्मानित करना है।

◉ आईसीसी ने फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेटर्स एसोसिएशन के सहयोग से शुरू किया गया है।

◉ आईसीसी के इस पुरस्कार समारोह के दौरान प्रत्येक साल नए सदस्यों को इसमें शामिल किया जाता है।

◉ आईसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम की शुरूआती सूची में डब्ल्यू जी ग्रेस, ग्राहम गूच, बैरी रिचर्ड्स जैसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी शामिल हैं।

Provide Comments :


Advertisement :