Forgot password?    Sign UP
इंग्लिश क्रिकेटर ‘डेविड विली’ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास

इंग्लिश क्रिकेटर ‘डेविड विली’ ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास


Advertisement :

2023-11-02 : हाल ही में, इंग्लैंड क्रिकेट टीम के धाकड़ गेंदबाज डेविड विली (David Willey) ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है। आपको बता दे की विली ने वर्ष 2015 में आयरलैंड के ख़िलाफ़ इंग्लैंड के लिए अपना पदार्पण किया था। इसके बाद वह इंग्लैंड की सफ़ेंद गेंद की टीम के नियमित सदस्य रहे। उन्होंने अब तक 70 वनडे मैचों में 94 विकेट और 43 T20-I मैचों में 51 विकेट लिए हैं।

अब 33 वर्षीय डेविड विली (David Willey Stats) ने घोषणा की है कि वह विश्व कप में इंग्लैंड के अंतिम मैच के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। इन्होने अपने वनडे करियर में 4 बार 4 विकेट हॉल और 1 बार 5 विकेट हॉल लिया है। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/30 का रहा है। इसके अलावा टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4/7 का रहा है।

डेविड विली की बल्लेबाजी की बात करें तो इन्होने वनडे में बल्लेबाजी करते हुए 26.12 की औसत से 627 रन बनाए हैं। इन रनों में उनके बल्ले से 2 अर्धशतक निकले हैं। वहीँ टी-20 में उन्होंने 43 मैच में 226 रन बनाए हैं। हालाँकि इन्होने इंग्लैंड के लिए कभी भी टेस्ट क्रिकेट नही खेला है।

Provide Comments :


Advertisement :