Forgot password?    Sign UP
‘ग्लेन मैक्सवेल’ बने वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज

‘ग्लेन मैक्सवेल’ बने वनडे विश्व कप में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज


Advertisement :

2023-10-27 : हाल ही में, पुरुष वनडे विश्वकप 2023 के लीग स्टेज मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया बनाम नेदरलैंड्स के बीच हुए मैच के दौरान ऑस्ट्रेलिया के ग्लेन मैक्सवेल ने 40 गेंदों में तूफानी शतक जड़कर एक नया कीर्तिमान स्थापित (Fastest Hundred In ODI World Cup) किया है। इस मैच के 40वें ओवर में बल्लेबाजी करने आए मैक्सवेल ने 40 गेंदों में शतक बनाया और इसी आईसीसी विश्व कप बनाए गए सबसे तेज शतक के एडेन मार्कराम के रिकॉर्ड को तोड़ दिया।

इससे पहले दक्षिणी अफ्रीका के बल्लेबाज एडन मारकर्म ने श्रीलंका के खिलाफ इसी विश्वकप में 49 गेंदों में शतक जड़ा था। ओवरआल केवल एकदिवसीय क्रिकेट की बात करें तो सबसे तेज शतक के मामले में मैक्सवेल चौथे पायदान पर है। इस मामले में दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स पहले स्थान पर हैं। उन्होंने 2015 में जोहानिसबर्ग में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंद पर शतक लगाया था।

इसके बाद नंबर आता है न्यूजीलैंड के कोरी एंडरसन का जिन्होंने वर्ष 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्वींसटाउन में 36 गेंद और पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी ने श्रीलंका के खिलाफ 1996 में नैरोबी में 37 गेंद पर शतक लगाया था।

Provide Comments :


Advertisement :