Forgot password?    Sign UP
सुनीत शर्मा बने रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ

सुनीत शर्मा बने रेलवे बोर्ड के नए चेयरमैन और सीईओ


Advertisement :

2020-12-31 : हाल ही में, सुनीत शर्मा (Suneet Sharma) को रेलवे बोर्ड का नया चेयरमैन और सीईओ बनाया गया है। पाठकों को बता दे की वह विनोद कुमार यादव का स्थान लेंगे। यादव का कार्यकाल 31 दिसंबर 2020 को समाप्त हो गया। शर्मा 1978 बैच के स्पेशल क्लास रेलवे अपरेंटिस अधिकारी हैं। उन्होंने पहले मॉडर्न कोच फैक्ट्री, रायबरेली के महाप्रबंधक और मंडल रेल प्रबंधक, पुणे, मध्य रेलवे आदि के रूप में कार्य किया है।

सुनीत शर्मा (Suneet Sharma) के बारें में :-



# सुनीत शर्मा 1978 बैच के स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस ऑफिसर हैं।

# भारतीय रेलवे में 34 साल के अपने कार्यकाल में शर्मा ने मंडल रेलवे, कारखाना और डीजल लोको शेड समेत विभिन्न स्तरों पर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है।

# वह आधुनिक कोच फैक्टरी रायबरेली में महाप्रबंधक भी रहे।

# इसे अलावा वह मध्य रेलवे में पुणे में मंडल रेलवे प्रबंधक थे, मध्य रेलवे के चीफ रॉलिंग स्टॉक इंजीनियर (फ्रेट) और चीफ मैकेनिकल इंजीनियर (योजना) और बनारस में डीजल लोकोमोटिव वर्क्स के प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर भी रहे।

Provide Comments :


Advertisement :