Forgot password?    Sign UP
UP सरकार ने प्रतिवर्ष 27 दिसम्बर को ‘साहिबजादा दिवस’ मनाने की घोषणा की

UP सरकार ने प्रतिवर्ष 27 दिसम्बर को ‘साहिबजादा दिवस’ मनाने की घोषणा की


Advertisement :

2020-12-29 : हाल ही में, उत्तरप्रदेश राज्य सरकार ने प्रतिवर्ष स्कूलों में 27 दिसम्बर को ‘साहिबजादा दिवस (Sahibzada Diwas)’ मनाने की घोषणा की है। इसके साथ ही राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है कि राज्य के पाठ्यक्रम में अब छात्रों को सिख गुरुओं के जीवन और बलिदान के बारे में पढ़ाया जाएगा।

बता दे की गुरु गोबिन्द सिंह के चारों सुपुत्रों-साहिबज़ादा अजीत सिंह, साहिबज़ादा जुझार सिंह, साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह तथा साहिबज़ादा फतेह सिंह को सामूहिक रूप से साहिबज़ादा (Sahibzada) के तौर पर सम्बोधित किया जाता है। तत्कालीन मुगल बादशाह औरंगजेब के आदेश से सरहिन्द के नवाब वज़ीर खान ने छोटे साहिबज़ादे अर्थात साहिबज़ादा ज़ोरावर सिंह तथा साहिबज़ादा फतेह सिंह को इस्लाम स्वीकार न करने तथा अपने धर्म पर दृढ़ रहने की सजा के फलस्वरूप उन्हें जीवित ही दीवार में चुनवा दिया था।

Provide Comments :


Advertisement :