Forgot password?    Sign UP
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अम्मा बेबी केयर किट योजना का शुभारंभ किया |

तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने अम्मा बेबी केयर किट योजना का शुभारंभ किया |


Advertisement :

0000-00-00 : हाल ही में तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने 7 सितंबर 2015 को अम्मा बेबी केयर किट योजना का शुभारंभ किया । इस योजना के तहत राज्य सरकार नवजात शिशु और उसकी मां को सहायक उपकरण प्रदान करेगा । 1 हजार रुपए की इस किट से नवजातों और माताओं दोनों को लाभ होगा । इसमें तौलिया, बच्चे की पोशाक, मच्छरदानी, मैट्रेस, साबुनदानी के साथ एक साबुन, नैपकिन, बेबी ऑयल की बोतल (100मिली ।), बेबी शैंपू (60मिली ।), साबुन, खिलौना, नेलकटर और हैंड सेनेटाइजर जैसे जरूरत के कुल 16 सामान हैं ।

किट में सौभाग्य लेगियम (आयुर्वेदिक पेस्ट) भी है जो नई मां के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने में मदद करता है। इस योजना से राज्य के 6 ।7 लाख बच्चों को लाभ होगा और इस पर 67 करोड़ रुपए की लागत आएगी । ये किट केवल उन्हीं बच्चों को दिए जाएंगे जिनका जन्म सरकारी अस्पतालों में होगा । जयललिता ने अगस्त 2014 की असेंबली के दौरान ही इस योजना की घोषणा की थी और इसके 1 वर्ष बाद उन्होंने इसकी शुरुआत की ।

Provide Comments :


Advertisement :