Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के विद्युत मोहन ने जीता Young Champions of the Earth 2020 का पुरस्कार

भारतीय मूल के विद्युत मोहन ने जीता Young Champions of the Earth 2020 का पुरस्कार


Advertisement :

2020-12-20 : पर्यावरण के प्रति युवाओं की जागरुकता को सम्मानित करने हेतु संयुक्त राष्ट्र की पर्यावरण एजेंसी द्वारा दिए जाने वाले विशिष्ट पुरस्कार ‘यंग चैम्पियंस ऑफ द अर्थ (Young Champions of the Earth 2020)’ के सात विजेताओं में 29 वर्षीय भारतीय उद्यमी विद्युत मोहन भी शामिल है। पाठकों को बता दे की नए विचारों और नवोन्मेषी कदमों के जरिए पर्यावरण से जुड़ी चुनौतियों के समाधान की दिशा में काम करने वालों को यह पुरस्कार दिया जाता है।

ध्यान दे की ‘टेकाचार’ कंपनी के सह संस्थापक और पेशे से इंजीनियर विद्युत मोहन ने अपने सामाजिक उद्यम के जरिए किसानों को अपनी फसल का अपशिष्ट नहीं जलाने के लिए समझाया और इन अपशिष्टों का इस्तेमाल करते हुए उन्हें अतिरक्त आमदनी के उपाए बताए। ‘टेकाचार’ किसानों से धान की भूसी, पराली और नारियल के छिलके लेकर उन्हें चारकोल में बदलती है और किसानों को अपशिष्ट जलाने से रोकने के लिए प्रेरित करती है। वर्ष 2018 में शुरुआत के बाद से मोहन और कंपनी के सह संस्थापक केविन कुंग ने 4500 किसानों के साथ मिलकर काम किया और 30,000 टन अपशिष्ट का निपटारा किया।

Provide Comments :


Advertisement :