Forgot password?    Sign UP
भारतीय मूल के अनिल सोनी बने WHO फाउंडेशन के प्रथम CEO

भारतीय मूल के अनिल सोनी बने WHO फाउंडेशन के प्रथम CEO


Advertisement :

2020-12-08 : हाल ही में, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भारतीय मूल के अनिल सोनी (Anil Soni) को मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) बनाया है। पाठकों को बता दे की WHO विश्व स्वास्थ्य के लिए एक जनवरी 2021 से धन संग्रह की दिशा में एक अभियान चलाएगा, इसकी कमान अनिल सोनी को दी गई। अनिल को वर्ष 2023 तक एक बीलियन डॉलर की रकम इकट्ठा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

अनिल सोनी (Anil Soni) के बारें में :-



# सोनी ने मैकिन्से और हार्वर्ड कॉलेज से पढ़ाई की है। अनिल सोनी द मार्शल प्रोजेक्ट के बोर्ड में काम भी करते हैं।

# सोनी ने दो दशकों से भी ज्यादा वक्त तक कम और मध्यम आय वाले देशों में हेल्थकेयर को लेकर पब्लिक, प्राइवेट और नॉन प्रॉफिटेबल संस्थाओं के लिए काम किया है।

# वियाट्रिस में रहते हुए सोनी ने कम लागत पर दवा उपलब्ध कराने के दिशा में महत्वपूर्ण काम किया है।

# सोनी ने एचआईवी बीमारी के साथ पैदा हुए बच्चों की दवाओं की कीमत 75 फीसदी कम कराने में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है।

Provide Comments :


Advertisement :