Forgot password?    Sign UP
Gitanjali Rao : टाइम मैग्जीन के ‘किड ऑफ द ईयर’ का खिताब जीता

Gitanjali Rao : टाइम मैग्जीन के ‘किड ऑफ द ईयर’ का खिताब जीता


Advertisement :

2020-12-05 : हाल ही में, भारतीय मूल की अमेरिकी नागरिक गीतांजलि राव (Gitanjali Rao) को अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम मैग्जीन ने "किड ऑफ द ईयर (TIME Kid of The Year)" ख़िताब के लिए चुना है। पाठकों को बता दे की 15 वर्षीय राव के विज्ञान और तकनीक के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यो के लिए उन्हें यह खिताब दिया गया है।

गीतांजलि की नई खोज Kindly App है। इसके बारे में राव ने बताया कि साइबर बुलिंग रोकने के लिए ये एक तरह की सर्विस है। जिसका नाम Kindly है। ये एक ऐप और क्रोम एक्सटेंशन है, जो शुरुआत में ही साइबर बुलिंग को पकड़ सकता है। ऐसा करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी की मदद ली जाती है। गीतांजलि ने इसी तरह एक और नई खोज की है। उन्होंने Tethys नाम का एक एप्लीकेशन बनाया है। जो कार्बन नैनोट्यूब की मदद से पानी में कितना लेड की मात्रा कितनी है, इसका पता चलता है।

Provide Comments :


Advertisement :